होमबिहारप्रदेशवासियों को जाम से जल्दी मिलेगी मुक्ति, जानिए क्या है सरकार का...

प्रदेशवासियों को जाम से जल्दी मिलेगी मुक्ति, जानिए क्या है सरकार का रोडमैप

बिहारवासियों को सबसे ज्यादा समस्या होती है तो वह है सड़क पर ट्रैफिक की समस्या। इस समस्या का समाधान बिहार सरकार अब निकाल चुकी है। बता दें कि शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एमडीआर यानी वृहद जिला पथों का चौड़ीकरण किया जाएगा
अधिकारी बताते हैं कि राजधानी के जो भी सड़क पर ट्रैफिक की समस्या होती है , उस सड़को का बढ़ाया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो सड़कों का चौड़ीकरण दो लेन से अधिक भी किया जा सकता है।

विभागीय अधिकारी बताते हैं कि प्रस्ताव के अनुरूप सूबे में सिंगल लेन की सड़कों की लंबाई ज्यादा है। इसे और कम किया जाएगा। ऐसे सड़कों को इंटरमीडिएट लेन में तब्दील किया जाएगा। जबकि इंटरमीडिएट लेन सड़कों को दो लेन में बदलने की योजना है। दुल्हन बनाने के बाद भी जिन सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहती है, तो वैसे चुनिंदा सड़कों को दो लेन से ज्यादा चौड़ा किया जाएगा।

विभाग में सड़क के चौड़ीकरण का कवायद शुरू कर दी है। जिन सड़कों को चौड़ा किया जाएगा, उसे चिन्हित कर इंजीनियर को रिपोर्ट सौंप दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस सड़को पर ट्रैफिक का लोड सबसे ज्यादा है, उन्हें चिन्हित कर जमीन की समस्या कहां तक है यह बताने को कहा है। साथ ही साथ इसके लिए तत्काल भूमि अधिग्रहण करके सड़कों को चौड़ा करने का निर्देश भी दिया है।

बता दें कि सिंगल लेन की कुल सड़कें 6254.05 किलोमीटर हैं, जो कुल एमडीआर का 41.78 प्रतिशत है। इन सड़कों की चौड़ाई अधिकतम 3.75 मीटर है। एमडीआर में सबसे ज्यादा इंटरमीडिएट लेन सड़कें हैं। इस केटेगरी की सड़कों की टोटल लंबाई 6341.47 किलोमीटर है, जो टोटल सड़कों का 42.36 प्रतिशत है। ये सड़क 5.50 मीटर चौड़ी है। वहीं टोटल 2092 किलोमीटर दो लेन लंबी सड़क है। कुल सड़कों का यह 13.98 प्रतिशत है। इसकी चौड़ाई 7 मीटर होती है।

Most Popular