होमबिहारप्रदर्शन कर रहे STET अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज , घायल हुए...

प्रदर्शन कर रहे STET अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज , घायल हुए अभ्यर्थी

 

एसटीईटी 2019 के क्वालिफाइड अभ्यार्थी ने पटना सचिवालय के अंदर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. गार्ड के रोकने के बावजूद दरवाजे को धक्का देते हुए सैकड़ों अभ्यर्थी सचिवालय परिसर के अंदर घुस गए. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने सचिवालय परिसर के अंदर आनंद किशोर के पुतले का दहन किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को जमीन पर घसीटते हुए बाहर निकाला और उन पर जमकर लाठियां चटकाईं.

इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आक्रोशित एसटीईटी अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर पर गंभीर आरोप लगाए. उन पर पैसे लेकर धांधली करने का आरोप लगाया. STET के अभ्यर्थी सचिवालय के समक्षा शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे इसी दौरान पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया.

पुलिस की इस लाठीचार्ज के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. STET अभ्यर्थियों ने सरकार पर अन्याय का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों को पिटवाने का आरोप लगाया है. अभ्यर्थियों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे थे इसी बीच पुलिस ने उनपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी.

Most Popular