पटना में इलाज कराने आ रहे हैं मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब उनको प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर इमरजेंसी वार्ड में सुविधा मिलेगी। शुक्रवार को न्यू मेडिकल इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आईएस ठाकुर ने किया। डॉ ठाकुर ने बताया कि नए इमरजेंसी वार्ड में कुल 73 बेड है।
जिनमें यूरोलॉजी हार्ट अटैक ऑर्थोपेडिक्स सर्जरी प्लास्टिक सर्जरी आदि गंभीर रोगियों का इलाज किया जाएगा। इसके साथ ही 4 नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया जाएगा। जहां सभी तरह के गंभीर मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस नए इमरजेंसी वार्ड को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है। यहां सभी बेड इलेक्ट्रिक हैं डॉक्टर और नर्सों को अलग से बैठने की सुविधा है। साथ ही ड्रेसिंग रूम ईसीजी रूम आदि अलग-अलग बनाए गए हैं। वहीं वर्तमान में टाटा वार्ड में चल रही इमरजेंसी के सभी मरीजों को न्यू इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
देर रात 40 से अधिक मरीजों को भर्ती हो गए हैं वहीं टाटा वार्ड को कोविड वार्ड में तब्दील किया जाएगा यहां अब कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाएगा।