16 साल के इस छात्र का नाम एल सैमुएल है. वह कोडनगायूर के आरआर नगर में रहता है. हाल ही में उसने 10वीं पास किया है. लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए वह ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे हैं. दरअसल वह गरीब हैं, उनके पास स्मार्टफोन नहीं है. उन्हें पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए नाली भी साफ करते देखा गया है.
हालांकि उसके हालात देखकर चेन्नई पुलिस ने उनके लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया. पुलियाथोप के डिप्टी पुलिस कमिश्नी राजेश कन्नन और अन्ना नगर के डिप्टी कमिश्नर जवाहर सैमुअल ने छात्र की मदद की. इसके तहत दोनों ने उसे दो टैबलेट दिए. ताकि वह अपनी ऑनलाइन क्लास पूरी कर सके.
साथ ही उसका दाखिला डॉन बॉस्को स्कूल में स्कॉलरशिप के साथ कराया गया. इसके साथ ही उसकी बहन का दाखिला NEET की कोचिंग में करवाया गया. ताकि वह भी डॉक्टर बनकर सपेन पूरे कर सके.