‘पठान‘ का ट्रेलर बीते दिन रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर को सोशल मीडिय पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वर्ग है जो लगातार फिल्म के बायकॉट की मांग रहा है। इस बीच बुधवार की सुबह दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गईं जहां पपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद किया। दीपिका कहां के लिए रवाना हुई हैं इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। इस दौरान वह पपराजी से ‘पठान‘ को लेकर सवाल पूछती दिखीं।
पपराजी से दीपिका का इंटरैक्शन
एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण बिल्कुल कम्फर्टेबल कपड़ों में दिखीं। उन्होंने ग्रे कलर का लॉन्ग वूलेन ड्रेस पहना था। इसके साथ उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस लगा रखे थे और ब्राउन कलर का बैग कैरी किया। दीपिका अपनी कार का दरवाजा खुद खोलती हैं और एयरपोर्ट गेट की ओर आगे बढ़ती हैं। कार से उतरते ही वह पपराजी की ओर देखते हुए मुस्कुराती हैं। जब पपराजी उनसे धीरे चलने के लिए कहते हैं तो दीपिका उन्हें जवाब देती हैं, ‘इससे स्लो कैसे चल सकती हूं?‘
View this post on Instagram
ट्रेलर को लेकर पूछा सवाल
आगे दीपिका ने पपराजी से पूछा, ‘ट्रेलर देखा कि नहीं?‘ एक फोटोग्राफर ने कहा, ‘बहुत मजा आया।‘ एक ने कहा, ‘मैंने तो नया टीवी लिया उस पे देखा।‘ एक फोटोग्राफर कहते हैं, ‘बड़े टीवी पर पे देखा।‘ दीपिका दोहराती हैं, ‘बड़े टीवी पे देखा।‘ वीडियो पर यूजर्स के खूब कमेंट्स आए हैं। एक ने लिखा, ‘हिंदुस्तान देखेगा पठान।‘ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘कमाल का है।‘
जॉन से मुकाबला करते दिखेंगे शाहरुख
मंगलवार को ‘पठान‘ का ट्रेलर आया। करीब 2 मिनट के ट्रेलर में जॉन अब्राहम आंतकी बने हैं जबकि शाहरुख खान एक जवान का रोल कर रहे है जो अपने मिशन पर निकलता है। इस मिशन पर दीपिका, शाहरुख को ज्वॉइन करती हैं। ‘पठान‘ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।