प्रदेश में बीते कई दिनों से मानसून कमजोर होते दिख रहा है। जिससे राज्य के कई हिस्सों में बारिश न होने से गर्मी एक बार फिर अपना तीखा तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे शहर में चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशानी है। ऐसे में बुधवार को मौसम विभाग ने बिहार के मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है , जिसमें विभाग ने बताया कि प्रदेश में अगले कुछ घंटों में पटना सहित 19 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ठनका की संभावना है।
इन जिलों को विभाग ने किया अलर्ट बता दे कि पटना- मुजफ्फरपुर सहित बाकी 19 जिलों मे हल्की बूंदा-बांदी की आशंका है। वहीं, 12 जिलों में मध्यम एवं हल्के स्तर पर बारिश होने की संभवना है। वहीं, प्रदेश में मानसून की सक्रियता कम हो गई है। हालांकि राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश के संकेत हैं।
आज बिहार के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य जिले के 14 जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर 2.5 मिलीमीटर से लेकर 15.5 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है। इन 14 जिलों में कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, पटना, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय और लखीसराय शामिल हैं।
पिछले दिनों हुई थी बारिश
बता दें कि 14 जिलों के अलावा शेष सभी जिलों में एक मिलीमीटर से 2.4 मिलीमीटर तक एक-दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है। आज बिहार में तापमान में सामान्य रहेगा। दो दिन पहले सबसे अधिक वर्षा वैशाली जिले के गोरौल में 54.6 मिलीमीटर, पटना के बिहटा में 37.4 मिमी, औरंगाबाद के दाउदनगर में 25.2 मिमी, समस्तीपुर के पूसा में 23.2 मिमी, सारण जिले के परसा में 19.8 मिमी, जहानाबाद के मखदुमपुर में 19 मिमी, सुपौल में 10.6 मिमी, मुजफ्फरपुर के मैनपुर में 8 मिमी और नालंदा के इस्लामपुर में 7.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है।