देशभर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण व शहरी इलाके को सफाई करने पर जोर दिया जा रहा है। तो वही शहरी इलाकों में आमतौर पर सफाई कर्मी सफाई करते नजर आते है। लेकिन कई इलाकों में सफाई पर ध्यान नहीं दिया। जिसको लेकर स्थाई निवासी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पटना नगर निगम ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है जहां पर आप फोन कर इसकी सूचना दे सकते हैं जिसके कुछ घंटे बाद ही वहां से कचरा उठा लिया जाएगा।
पटना नगर निगम ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। यह नंबर है 155304. बता दें कि पटना के कुछ इलाकों में कचरा उठाव को लेकर बेहतर व्यवस्था नहीं है जिसको लेकर नगर निगम ने अब एक नई व्यवस्था के तहत टोल फ्री नंबर की शुरुआत की है। जिसपर लोग फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
शहर के वार्डों में कचरा गाड़ियों की मॉनिटरिंग के लिए यह नई व्यवस्था तैयार की गई है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के जरिए वार्डों में जाने वाले कचरा कलेक्शन के गाड़ियों को जीपीएस तकनीक से भी ट्रैक किया जा रहा है। यानि कि अब कचरा उठाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इन गाड़ियों के एक-एक मिनट का हिसाब लिया जायेगा। बता दें कि पटना में कचरा उठाव के लिए 785 गाड़ियां हैं।