राजधानी पटना के पटना जंक्शन की सूरत जल्दी बदलने वाली है। बहुत जल्द पटना जंक्शन एक खूबसूरत अंदाज में दिखेगा। दरअसल आपको बता दें कि पटना जंक्शन परिसर के महावीर मंदिर छोर के निकासी व प्रवेश द्वार अब और भी जगमग हो उठेगा। यह पर्याप्त व्यवस्था जंक्शन निदेशक की पहल पर लाईट लगाने का काम शुरू हो चुका है।
जंक्शन के अधिकारी ने जानकारी दी है कि पटना जंक्शन पर जिस तरफ दूध बाजार है उस तरफ रोशनी काफी कम है जिस वजह से यात्रियों को आवाजाही में काफी परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि जब से दूध मार्केट टूटा है तब से यहां से ही लोगों का आवाजाही होता है। इसके पूर्वी भाग में भी रोशनी नहीं लगाई गई है। इसको देखते हुए जंक्शन के निदेशक ने एंट्री और एक्जिट पॉइंट के बीच बने डिवाइडर पर स्ट्रीट लगाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव को दानापुर मंडल ने स्वीकार किया और काम की शुरुआत भी करा दी।
रेलवे की तरफ से डिवाइडर में रोशनी के लिए पिलर लगाने का काम भी शुरू हो चुका है। करीब एक हफ्ते में पूरे पिलर में और पौधों के बीच रोशनी लगा दी जाएगी। इससे जंक्शन का जो मुख्य हिस्सा है वो रोशनी से जगमग हो उठेगा। इस रोशनी में यात्रियों को आने जाने में काफी आसानी भी होगी।
आपको बता दें कि पटना जंक्शन के एंट्री और एक्जिट द्वार पर आधुनिक स्ट्रीट लाईट लगाई जाएगी जिससे जंक्शन की सुंदरता में चार-चाँद लग जाएगी। जंक्शन के रौशन होने से खूबसूरती बढ़ेगा। इसके अलावा हेरिटेज के रूप में मंदिर के पास रखे गए रेल इंजन को भी रेलवे यात्री अच्छी तरह से देख सकेंगे।
गोलंबर से ही पटना जंक्शन का नया रूप देखने को मिलेगा. काफी मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा. अब पटना जंक्शन पूरी तरह से बदला-बदला नजर आने लगेगा. एक हफ्ते के अंदर पूरे पिलर में और पौधों के बीच लाईट सजकर तैयार हो जायेगी. जिससे रोशनी से चार-चाँद लग जायेगी.