पटना जंक्शन के अनुरूप अब तीन अन्य स्टेशन की सुविधा को भी बहाल की जाएगी। जिस तरह पटना जंक्शन के अंदर आते ही ट्रेनों की जानकारी एक साथ मिल जाती है। ठीक उसी तरह अब समस्तीपुर,दरभंगा, और सहरसा रेलवे स्टेशन में भी यात्रियों को सुविधा मिलेगी। बता दे कि अभी पटना जंक्शन के अंदर आते ही बड़ा सा डिस्प्ले बोर्ड दिखता है। जिसमें एक साथ पांच ट्रेनों की जानकारी मौजूद होती है, जिसमें ट्रेनों के प्रस्थान जाने का समय प्लेटफार्म संख्या व ट्रेनों की संख्या दिखाई जाती है। ठीक इसी तरह अब सहरसा, समस्तीपुर और दरभंगा रेलवे स्टेशन में भी इसकी सुविधा मौजूद होगी। इसके लिए इन सभी रेलवे स्टेशनों की सुविधा मुहैया कराने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इन सभी रेलवे स्टेशनों में जुलाई सितंबर तक इसकी सुविधा शुरू करा दी जाएगी।
समस्तीपुर प्रमंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दरभंगा,सहरसा और समस्तीपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म डिस्प्ले बोर्ड लगाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। छह अप्रैल को इस टेंडर खुलने के बाद एजेंसी द्वारा कार्य शुरू कर दिया जाएगा। तीन स्टेशन की मेंन ऐंअरी पॉइंट प्लेटफार्म एक तरफ बड़ा सा एलइडी बोर्ड लगाया जाएगा। उस बोर्ड में एक साथ पांच ट्रेनों की जानकारी को भी दर्शाया जाएगा डिस्प्ले बोर्ड एनटीईएस से जुड़ा रहेगा।
सहरसा समस्तीपुर दरभंगा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म डिस्पले बोर्ड लगाने के काम पर 81 लाख 84 हजार 675 खर्च किए जाएंगे। इतनी राशि से इस काम को कराने के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया है। समस्तीपुर प्रमंडल के मधुबनी जयनगर और रक्सौल स्टेशन के प्लेटफार्म पर इसी वित्तीय वर्ष 2022 फीस में कोच गाइडेंस बोर्ड की सुविधा भी बहाल की जाएगी।