होमबिहारपटना को मिलने जा रहा है एक और इंडोर स्टेडियम, पटना विश्वविद्यालय...

पटना को मिलने जा रहा है एक और इंडोर स्टेडियम, पटना विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में होगा इसका निर्माण

पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर मैं खेल मंत्रालय की ओर से खेलो इंडिया के तहत एक राष्ट्रीय स्तर का मल्टीपरपस हॉल और स्विमिंग पूल बनाया जाएगा। उस भवन के निर्माण के लिए मंत्रालय ही देगा जल्दी इसका निर्माण शुरू होगा। मोइनुल हक स्टेडियम के ठीक सटे इसका निर्माण होगा। जिसके लिए पहले फेज में 5-5 करोड़ की राशि दी जाएगी। यह एक तरह का स्पोर्ट कंपलेक्स की तरह होगा, जिसमें आम छात्र छात्राएं भी इसका लाभ ले सकेंगे। इसके लिए मोइनुल हक स्टेडियम की ओर से एक रास्ता खोला जाएगा ताकि आम छात्र भी इसमें प्रवेश कर सकेंगे। वहीं सैदपुर के पीयू साउथ कैंपस की ओर से भी रास्ता साफ होगा। बता दे कि पीयू के छात्रों के लिए इस कॉन्प्लेक्स में विशेष प्रावधान व सुविधा निशुल्क रहेगी।

बता दें कि इसके निर्माण के पहले हॉस्टल नंबर 8 और 9 को तोड़ा जाएगा। दोनों हॉस्टलों के अलावा पुराने प्रेस भवन को भी तोड़ा जाएगा। प्रेस भवन की कुछ जमीन वाणिज्य महाविद्यालय की है जो हॉस्टल नंबर आठ और नौ को तोड़कर एक नया पीजी हॉस्टल का निर्माण कराया जाएगा।

इंडोर स्टेडियम और स्विमिंग पूल के लिए एक अलग जमीन है। इन योजनाओं के लिए राशि ट्रांसक्शन हो चुकी है। पहले पेज की राशि भी ट्रांजैक्शन हो चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।इसे बिहार स्टेट एजुकेशन से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इस कार्य कार्य को करेगा।

Most Popular