राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वकील दानापुर कोर्ट जा रहे थे तभी नौबतपुर के सरारी गांव के पास अपराधियों ने वकील को घेर कर गोली मारकर हत्या कर दी।
इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या की वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों के बारे में पता किया जा रहा है। पुलिस का यह भी दावा है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।