होमबिहारपटना के बाद अब दो और शहरों को मिला खादी मॉल का...

पटना के बाद अब दो और शहरों को मिला खादी मॉल का सौगात

राजधानी पटना के बाद पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में दो शानदार और भव्य खादी मॉल का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दूं कि अभी बिहार का एकमात्र खादी मॉल राजधानी पटना में स्थित है। इसके बाद अब बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्णिया में बिहार का दूसरा तथा तीसरा खादी मॉल का निर्माण किया जाए।
बता दे कि बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने सोमवार को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की इसके बाद उन्होंने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर पूर्णिया में खादी मॉल का निर्माण होगा।

पूर्णिया में जिस खादी मॉल का निर्माण होना है। उसे पूर्णिया के भट्टा बाजार के भादुड़ी लेन में इस शानदार खादी मॉल का निर्माण किया जा सकता है। यहां पर करीब 8,974 स्क्वायर फीट जमीन खाली है, और यहां पर  खादी मॉल का निर्माण किया जाएगा जो की कुल तीन तल का होगा । आपको बता दूँ की इस कड़ी मॉल आपको साड़ी सेक्शन, रेडीमेड गारमेंट सेक्शन, क्लॉथ सेक्शन, कैश काउंटर, वही मॉल के दूसरे तल की बात करें तो मॉल के दूसरे तल पर आपको गोडाउन देखने के लिए मिलेगा जबकि तीसरे तल पर आपको तीन मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया जाएगा।

वही मुजफ्फरपुर की बात करें तो मुजफ्फरपुर में खादी मॉल का निर्माण जिला स्कूल के पास पक्की सराय रोड पर बिहार राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड की पुरानी कार्यालय भवन की जमीन पर इस शानदार और भव्य खादी मॉल का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दूं कि मुजफ्फरपुर में इस शानदार खादी मॉल का निर्माण 8 करोड़ 11 लाख 51 हजार की लागत से किया जाएगा। जहां पर ग्राउंड फ्लोर समेत कुल 2 तलकाया खादी मॉल में होगा। यह मॉल कुल 83,807 स्वॉयर फीट में फैला होगा।

Most Popular