होमबिहारपटना के इस अस्पताल में हार्ट का इलाज मुफ्त में होगा, बिहार...

पटना के इस अस्पताल में हार्ट का इलाज मुफ्त में होगा, बिहार दिवस के मौके में मरीजों को मिला तोहफा

बिहार दिवस के मौके पर महावीर हार्ट हॉस्पिटल के तरफ से मरीजों के हित में एक बड़ी घोषणा की है। महावीर हार्ट हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बताया कि आयुष्मान भारत के तरफ से गरीब मरीज भी अस्पताल में मुफ्त इलाज करवा पाएंगे। साथ ही साथ इस अस्पताल में सभी मरीजों को एक समान इलाज के लिए सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम का शुभारंभ 23 सितंबर, 2018 को हुआ था। यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि पटना जिले में कुल 3,22,086 लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर सरकारी एवं निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में 59695 लोगों का चिकित्सा किया गया है। अब तक 35 सरकारी एवं 71 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है।

कार्यक्रम में बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के निदेशक आलोक कुमार ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम के बारे में बताया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी सूचीबद्ध लाभार्थियों को निश्चित रूप से मिले इसके लिए जिले में 28 मार्च से अभियान चलाया जाएगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक पटना डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 28 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक पूरे जिले में सघन रूप से आई स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु अभियान चलाया जाएगा, जिसमें यूटीआई एवं कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

Most Popular