होमबिहारपटना एयरपोर्ट में यात्रियों को अब मिलेगी बेहतर सुविधा, यह कंपनी10 सालों...

पटना एयरपोर्ट में यात्रियों को अब मिलेगी बेहतर सुविधा, यह कंपनी10 सालों तक करेगी फ्लाइट हैंडलिंग सर्विस का काम

पटना एयरपोर्ट में यात्रियों की सुविधा आगे बेहतर करने का कार्य जारी है। इसके लिए ग्लोबल फ्लाइट हैंडलिंग सर्विस यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का काम करेगी। आपको बता दें कि ग्लोबल फ्लाइट हैंडलिंग सर्विस चेन्नई की कंपनी है,जो थाईलैंड के कंपनी बैग्स ग्राउंड कंपनी और जेवी पार्टनर कंपनी के साथ काम करती है।

यात्रियों को गो ग्रीन के तहत बैटरी से संचालित बस की सुविधा मुहैया कराएगी इस बस में व्हीलचेयर पर यात्रियों को उतारने और चढ़ने में किसी भी प्रकार के मुश्किल नहीं होगी । पटना के स्थानीय मैनेजर देवेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार काे ग्लाेबल फ्लाइट हैंडलिंग सर्विस का पटना एयरपाेर्ट पर मंत्री मंगल पांडेय और अशाेक चाैधरी उदघाटन करेंगें।

इसके साथ ही साथ आगे उन्होंने कहा कि इस कंपनी को पटना एयरपोर्ट ने 10 सालों के लिए अवार्ड किया है। अबतक कंपनी ने पटना एयरपाेर्ट पर करीब 35 कराेड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर दिया है। आधुनिक ट्राॅली, लैडर, पुश बैग आदि की व्‍यवस्‍था की है। इस कंपनी काे नाॅन शिड्यूल फ्लाइट में एयर चार्टर, ग्लाेबल वेसट्रा, एयर एयरवाेज, रेड बर्ड एयरवेज से भी ग्राउंड हैंडलिंग का करार हाे चुका है।

बता दें कि इस कंपनी के द्वारा संचालित बैटरी बस हेक्टर कंपनी की बस है । गुरुवार को यह बस पटना ले आया गया है ।बता दे कि अब तक कंपनी ने 35 करोड़ रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर पटना एयरपोर्ट में लगा चुका हैं। जिसमें आधुनिक ट्रॉली, पुश बैग, लैडर आदि की व्यवस्था की गई है तो वही नॉन शेड्यूल फ्लाइट में ग्लोबल वेक्ट्रा ,एयर एयरवोज, रेडबर्ड एयरवेज आदि सेबी एयरपोर्ट में ग्राउंड हैंडलिंग का काम कंपनी द्वारा किया जाएगा।

Most Popular