होमबिहारपटनावासियों के लिए अच्छी खबर, पटना सिटी से गंगा पथ तक बनाया...

पटनावासियों के लिए अच्छी खबर, पटना सिटी से गंगा पथ तक बनाया जाएगा फोर लेन , 57 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा यह पथ

बिहार में लगातार हो रहे ढांचागत निर्माण के चलते बिहार की तस्वीर बदल रही है। राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में सड़कों का जाल बिछा लोगों के लिए आवागमन को आसान और सुगम बनाने की दिशा में बिहार सरकार कार्यरत है। बिहार की बदलती तस्वीर के मद्देनजर राज्य में पार्कों के निर्माण से लेकर फोर लेन सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इस कड़ी में पटना के नागरिकों को जल्द ही फोरलेन सड़क की एक नई सुविधा मुहैया कराई जाने वाली है। इस फोरलेन सड़क का निर्माण अटल पथ के तर्ज पर किया जाएगा। मालूम हो कि पटना साहिब स्टेशन से जेपी गंगा पथ तक यह फोरलेन सड़क बनाई जाएगी।

बता दे कि पटना साहिब स्टेशन से जेपी गंगा पथ पर बनने वाली यह फोरलेन सड़क 1.55 किलोमीटर लंबी होगी। यह संपर्क फोरलेन पटना अशोक राजपथ से होते हुए गुजरेगी। साथ ही इसके पास रहने वाली घनी आबादी के लिए एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ के मोहल्ले में रहने वाले नागरिकों को आवागमन के लिए सर्विस लेन भी बनाई जाएगी। बिहार राज्य पथ विकास निगम द्वारा 57 करोड़ की लागत से इस पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस कार्य के लिए निविदा की प्रक्रिया आगामी मार्च के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।

गौरतलब है कि गंगा पथ से पटना घाट तक शैलेंद्र रोड बनाई जाएगी। इसके साथ ही पटना सिटी की घनी आबादी में फोरलेन के साथ सर्विस लेन भी तैयार की जाएगी। अशोक राजपथ क्रॉसिंग के नजदीक दो लेन फ्लाईओवर भी बनेगा। इसके मद्देनजर दीघा-आर ब्लॉक रेल लाइन को हटाकर अटल पथ का निर्माण कार्य संपन्न हो गया है। इसके अलावा अब पटना साहिब-पटना घाट रेल लाइन हटाकर आधुनिक फोरलेन का डीपीआर तैयार कर लिया गया है।

इस फोर लेन रोड से पटना वासियों के लिए आवागमन आसान होगा। दीदारगंज से दीघा के बीच रहने वाली आबादी को पटना साहिब स्टेशन जाने के लिए जेपी गंगा पथ से बिना किसी रूकावट के आसान और सुगम रास्ता मिलेगा। इसके अलावा बिदुपुर कच्ची दरगाह लेन गंगापुर से इस मार्ग को जोड़ते हुए इस फोरलेन सड़क को आगे बढ़ाया जाएगा।

Most Popular