होमबिहारपंद्रह माह बाद फिर से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर दौड़ेगी गरीब रथ, जान‍िए...

पंद्रह माह बाद फिर से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर दौड़ेगी गरीब रथ, जान‍िए कौन ट्रेनों का हुआ अवध‍ि व‍िस्‍तार

चंपारणवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। 15 माह बाद फिर से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर एक बार फिर से गरीब रथ दौड़ेगी। इस संबंध ने रेलवे ने अधिसूचना जारी कर उसकी कॉपी रेलखंड पर तैनात स्टेशन अधीक्षकों को भेज दी है। समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया है कि गरीब रथ 7 जुलाई बुधवार को आनंद बिहार स्टेशन से खुलने के बाद लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज बेतिया, बापूधाम मोतिहारी के रास्ते मुजफ्फरपुर तक चलेगी। जबकि वापसी 9 जुलाई शुक्र्रवार को मुजफफरपुर से बापूधाम मोतिहारी होते हुए आनंद बिहार के लिए चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह के गुरुवार को आनंद बिहार से बापूधाम पहुंचेगी तथा शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से खुलकर बापूधाम मोतिहारी होते आनंद बिहार के लिए चलेगी।

इन ट्रेनों की बढ़ी परिचालन अवधि

-09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन का परिचालन 27 अगस्त तक व 09452 भागलपुर-गांधीधाम का परिचालन 30 अगस्त तक होगा।

– 02913 बांद्रा टर्मिनल-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनल से 29 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को होगा। 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन सहरसा से 31 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को होगा।

-09271 बांद्रा टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनस से 30 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार व 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनल का परिचालन पटना से एक सितंबर तक प्रत्येक बुुधवार को होगा।

– 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक विशेष ट्रेन का परिचालन 27 अक्टूबर तक व 01034 दरभंगा-पुणे का परिचालन 29 अक्टूबर तक होगा।

– 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन नौ जुलाई तक और 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल का परिचालन 12 जुलाई तक होगा।

-09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन, पांच, छह, आठ व 10 जुलाई को और 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल का परिचालन पांच, सात, आठ, 10 व 12 जुलाई को होगा।

– 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन सात जुलाई को और 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल का परिचालन 10 जुलाई को होगा।

-07026 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो से 30 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को और 07025 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन पांच जुलाई से दो अगस्त तक प्रत्येक सोम

Most Popular