होमझारखंडनौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, झारखंड में...

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, झारखंड में इस दिन कई पदों के लिए होगी बहाली, यहां देखें पूरा प्रोसेस

अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. दरअसल, झारखंड के कोडरमा जिले में 27 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले के जरिए असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर, सोशल सिक्योरिटी कोआर्डिनेटर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. कुल 35 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड, योगिता प्रमाण पत्र, फोटो आदि लेकर जाना होगा.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन
बता दें कि इस रोजगार मेला में असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर, सोशल सिक्योरिटी कोआर्डिनेटर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अगर आप भी इस रोजगार मेला में उपस्थित होना चाहते हैं, और नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस रोजगार मेला में आप उपस्थित होना चाहते है तो इसके लिए झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://rojgar.jharkhand.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

कहां और कब होगा रोजगार मेला का आयोजन
27 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक जिला नियोजनालय कोडरमा कार्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ अपना आधार कार्ड, योगिता प्रमाण पत्र और फोटो लेकर आएं और लाभ उठाएं.

क्या है योग्यता
इस रोजगार मेला में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं, स्नातक, एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू आईटीआई आदि निर्धारित की गई है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड, योगिता प्रमाण पत्र, फोटो आदि लाना अनिवार्य है.

वहीं, इच्छुक इस रोजगार मेले का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें. अधिक जानकारी के लिए झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://rojgar.jharkhand.gov.in/ पर लॉगिन कर सकते है.

 

Most Popular