नेहा धूपिया का शो नो फिल्टर नेहा में अब तक कई सेलेब्स आ चुके हैं। शो में स्टार्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ के बारे में ओपनली बात करते हैं। अब हाल ही में नेहा से एक यूजर ने शो में अभिषेक बच्चन को बुलाने की रिक्वेस्ट की। यूजर ने ट्वीट किया, ‘नेहा धूपिया प्लीज नो फिल्टर नेहा पर अभिषेक बच्चन को लाएं। वह सबसे पॉप्युलर स्टार्स में से एक हैं। हम उन्हें सुनना पसंद करें।’
यूजर के जवाब में नेहा ने लिखा, ‘मुझे ऐसा करना बहुत अच्छा लगेगा। अभिषेक को मैंने पर्सनली रिक्वेस्ट करके बुलाया है, लेकिन अब सार्वजनिक रूप से आपको इन्वाइट करती हूं।’
I would love that … and on now on popular demand … @juniorbachchan have invited you personally now inviting you publicly 🙌😍 #nofilterneha https://t.co/dkN59x9fbS
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) September 12, 2020
हालांकि ऐसा लगता है कि अभिषेक का शो में आने का मन नहीं है। दरअसल, अभिषेक ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘बुद्धि और नो फिल्टर- दो अलग-अलग चीजें हैं। बख्श दीजिए।’
Wit and “no filter “ are two separate things. 🙏🏽 baksh dijiye.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 12, 2020
काजोल और अजय देवगन के बेटे ने अपने 10वें बर्थडे पर किया कुछ ऐसा, जानकर आपको भी होगा गर्व
यूजर ने कहा नेपोकिड तो भड़क उठे थे अभिषेक बच्चन
कुछ दिनों पहले एक यूजर ने उन्हें नेपोकिड कहा था जिस पर भड़कर गए और मुंहतोड़ जवाब दिया। यूजर ने ट्वीट किया था, ‘कोई तुम्हारी फिल्म नहीं देखेगा नेपोकिड।’ इस पर जवाब देते हुए अभिषेक ने ट्वीट किया था, ‘ओके ब्रो नेपोकिड? मैं 44 का हूं तो किड कैसे हुआ। लिखने से पहले पहले सोचा करो प्लीज।’
इसके बाद फिर यूजर ने अभिषेक से कहा, ‘आप एबी के बेबी हो नेपोअंकल।’ इस पर अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ऐसा है तो अपने बड़ों से सम्मान के साथ बात किया करो। अब अंकल बना लिया है तो लिहाज भी करो। वैसे याद दिला दूं आप भी किसी के बेबी हो।’