होमझारखंडधनबाद से LHB कोच के साथ एलेप्पी एक्सप्रेस रवाना, यात्रियों का सफ़र...

धनबाद से LHB कोच के साथ एलेप्पी एक्सप्रेस रवाना, यात्रियों का सफ़र करना सुरक्षित व आरामदायक, जानें इसकी खासियत

धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर तैयारियां जोरों में थी. जिसे पूरी करते हुए बीते गुरुवार के दिन से एलएचबी कोच के साथ रवाना की गई. बता दें, पारंपरिक ICF कोच के बदले अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगाया गया है. अब यह ट्रेन पहले से अधिक स्पीड में चलेगी. ट्रेन संख्या (13351) धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस को सजाकर धनबाद स्टेशन से रवाना किया गया. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है. सफ़र के दौरान यात्रियों में भी ख़ुशी देखी गई.

ज्यादा रहेंगी सीटें, एसी कोच बढ़ेंगे
एलएचबी कोच के साथ ट्रेन चलने के कारण स्लीपर और जनरल कोच घट गये है. आठ की जगह पांच स्लीपर के साथ ट्रेन रवाना हुई. जनरल से फर्स्ट एसी तक प्रत्येक श्रेणी में पुराने पारंपरिक कोच की तुलना में अधिक सीटें है. फर्स्ट एसी के हर कोच में आठ, सेकेंड एसी में चार, थर्ड एसी में आठ, स्लीपर में आठ और जनरल में 12 सीटें ज्यादा है.

तत्काल व प्रीमियम तत्काल बंद रहने से मिल रही सीट
एलेप्पी एक्सप्रेस में फिलहाल स्लीपर का तत्काल व प्रीमियम तत्काल को बंद कर दिया गया है. कारण है कि पहले जहां एलेप्पी एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास की आठ कोच थी. वहीं अब सिर्फ पांच कोच है. श्रेणी के एस-6, एस-7, एस-8 के यात्रियों की बुकिंग पहले ली जा चुकी है. तीन कोच के यात्रियों को एडजस्ट करने के लिए नवंबर तक के लिए स्लीपर के तत्काल व प्रीमियत तत्काल को बंद कर दिया गया है. इस सीट को वहां समयोजित किया जा रहा है. इस ट्रेन के स्लीपर क्लास में अगर आप ने भी पहले टिकट बुक कराया है और सीट एस-6, एस-7, एस-8 में है तो चार्ट तैयार होने के बाद अपना सीट एक बार जरूर देख ले. कारण है कि उनकी सीट एस 1 से एस 5 के किसी भी कोच में हो सकती है. रेलवे की ओर से मैसेज के माध्यम से भी यह जानकारी दी जा रही है कि सीट किस स्लीपर क्लास में है.

परिवर्तित मार्ग से चलेगी इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस
दूसरी ओर, रेलवे ने जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखंड में तीसरी रेल लाइन के काम के चलते ट्रेनों का मार्ग बदल कर चलाने का निर्णय लिया है. इस कारण एक से तीन सितंबर के बीच ट्रेन संख्या (22911) इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस संत हिरदा रामनगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी.

 

 

 

Most Popular