रेलवे ने किराया नहीं बढ़ाया है। पर किराए में बढ़ोतरी किए बगैर ही हर दिन लाखों का एक्सट्रा इनकम कर रही है। सिर्फ बिहार और बंगाल जानेवाली दो ट्रेनों के यात्रियों से रोजाना ढाई लाख से ज्यादा का अतिरिक्त किराया वसूला जा रहा है। स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों की जेब पर कैंची चल रही है। धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के यात्रियों से ट्रेन के हर फेरे में तकरीबन एक लाख 90 हजार और धनबाद-हावड़ा के बीच चलने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस के मुसाफिरों से हर बार 64 हजार रुपये ज्यादा वसूली हो रही है। स्पेशल ट्रेन के किराए को लेकर कुछ कहने से अधिकारी भी परहेज कर रहे हैं।
जुलाई-अगस्त आफ सीजन, फिर भी किराया ज्यादा
दुर्गापूजा, दीवाली, छठ और होली के दौरान चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का किराया अधिक रहता है। गर्मी की छुट्टियों में भी अधिक किराए वाली स्पेशल ट्रेनें चलती हैं। पर जुलाई-अगस्त रेलवे का आफ सीजन है। अभी कोई पर्व-त्योहार भी नहीं। इस सीजन में भी स्पेशल का किराया सीधे यात्रियों पर प्रहार है।
ऐसे कट रही यात्रियों की जेब
धनबाद पटना गंगा-दामोदर एक्सप्रेस
श्रेणी किराया पहले अब
सेकेंड सीटिंग – 100 रु – 135 रु स्लीपर – 195 रु – 295 रु थर्ड एसी – 495 रु – 770 रु सेकेंड एसी – 700 रु – 1050 रु सेकेंड सीटिंग के छह कोच है जिनमें 432 यात्री बैठकर सफर कर सकते हैं। प्रत्येक यात्री से 35 रुपये अधिक यानी 15120 रुपये ज्यादा किराया स्लीपर के नौ कोच में 648 यात्री। प्रत्येक से 100 रुपये यानी 64800 रुपये अधिक किराया थर्ड एसी के चार कोच में 288 यात्री। प्रत्येक से 275 रुपये यानी 79200 ज्यादा किराया सेकेंड एसी के दो कोच में 92 यात्री। प्रत्येक यात्री से 325 रुपये यानी 29990 रुपये अधिक किराया कुल 189110 रुपये अधिक किराया
धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस
श्रेणी किराया पहले अब
सेकेंड सीटिंग – 105 रु -135 रु एसी चेयर कार – 445 रु – 565 रु सेकेंड सीटिंग के 14 कोच में कुल 1512 यात्री सफर कर सकते हैं। प्रत्येक यात्री से 30 रुपये अधिक यानी 45,360 रुपये ज्यादा किराया एसी चेयर कार के दो कोच में 156 यात्री सफर करते हैं। प्रत्येक से 120 रुपये यानी 18720 रुपये ज्यादा किराया। कुल 64080 रुपये अधिक किराया
शताब्दी से महंगा कोलफील्ड एक्सप्रेस का सफर
कोलफील्ड एक्सप्रेस का सफर शताब्दी एक्सप्रेस से ज्यादा महंगा है। धनबाद से हावड़ा जाने में शताब्दी के लिए 515 रुपये चुकाने पड़ते हैं। कोलफील्ड से हावड़ा तक की यात्रा के लिए 565 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। धनबाद से आसनसोल जाने के लिए शताब्दी एक्सप्रेस में 310 रुपये चुकाने होंगे जबिक कोलफील्ड से जाने के लिए 555 रुपये चुकाना होगा। धनबाद से कुमारधुबी तक कोलफील्ड एक्सप्रेस के एसी चेयर कार का किराया 555 रुपये है।