धनबाद रेल मंडल द्वारा ट्रेनों के समयबद्ध परिचालन की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। हाल के वर्षों में ट्रैकों के नवीनीकरण, दोहरीकरण, विद्युतीकरण जैसी आधारभूत संरचना के उन्नयन से जुड़े कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए। इसके फलस्वरूप परिचालन दक्षता में काफी वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेनों के समय-पालन में काफी सुधार हुआ है।
धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष बंसल के नेतृत्व में कुशल कार्य का अंजाम दिया गया है। धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा के अनुसार 26 सितंबर, 2021 को पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल ने समय पालन में छलांग लगाते हुए शत-प्रतिशत ट्रेनों का परिचालन नियत समय पर करके ट्रेनों के परिचालन में भारतीय रेल के समस्त मंडलों में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। रेल मंडल में दुरुस्त व्यवस्था के कारण अधिकतर ट्रेनों का परिचालन समय पर हो रहा है। इससे एक यात्रियों को इंतजार करने की परेशानी से मुक्ति मिली है। उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में इस व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा।