यूक्रेन रूस संकट से विश्व बाजार में खाद्य तेलों में तेजी रिकॉर्ड बना रही है। पटना के खुदरा बाजार में पिछले 1 हफ्ते से कच्चे तेलों में ₹5 से लेकर ₹25 तक वृद्धि दर्ज की गई है। वही सरसों तेल ₹5 प्रति लीटर महंगा हो गया है। रिफाइंड तेल ₹150 से बढ़ाकर ₹175 प्रति लीटर हो गया है। इस तरह रिफाइंड तेल ₹25 प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। पाम ऑइल भी ₹130 से बढ़कर ₹150 प्रति लीटर हो गया है।
जबकि सरसों तेल के ₹5 प्रति लीटर का इजाफा दर्ज किया गया है ₹170 प्रति लीटर से बढ़कर ₹175 प्रति लीटर हो गया है। बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग के कारण सूरजमुखी के तेल की सप्लाई का असर दूसरे खाद्य तेलों पर दिखाई दे रहा है।
इसी बीच होर्लिकस और अमूल दूध पाउडर की कीमत में पांच फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसकी कीमत 190 से बढ़कर 199 रुपया हो गई है। जबकि अमूल दूध पाउडर 197 से 208 रुपए का इजाफा हुआ है। इसी तरह नहाने के साबुन और शैंपू की कीमत में भी 5 से 10 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।