होमबिहारदुबई के उधोगपति बिहार में करेंगे निवेश, पटना में आईटी पार्क का...

दुबई के उधोगपति बिहार में करेंगे निवेश, पटना में आईटी पार्क का हो रहा निर्माण

बिहार में अब युवाओं को रोजगार का सपना जरूर पूरा होगा । राज्य में निरंतर युवाओं को आईटी सेक्टर में का अधिकार दिलाने की कोशिश जारी है। जल्दी ही बिहार में अब दुबई के निवेशकों ने निवेश करेंगे। बता दें कि बिहार के बीच में आईटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है। वही पटना के अलावा राजगीर और दरभंगा में भी आईटी पार्क का निर्माण जारी है।

बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले बिहार के आईटी मंत्री जीवेश कुमार दुबई के द्वारे पर थे। वहां उन्होंने दुबई के कई उद्योगपतियों से मुलाकात भी की मंत्री जीवेश कुमार बताते हैं कि कई उद्योगपतियों ऐसे हैं जो बिहार में अपना आईटी कंपनी शुरू करने के लिए इच्छुक हैं वही साथ ही साथ उद्योगपतियों ने जल्द ही बिहार आने का दावा भी किया है।

इसकी जानकारी आईटी मंत्री जीवेश कुमार बिहार लौट कर मीडिया से बात करते हुए कही। उधर बिहार में दुबई के निवेशकों के आने की तैयारी शुरू हो चुकी है। आपको बता दूँ की निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए बिहार में एक विशेष यूनिट बनाई जाएगी। इस यूनिट में दक्ष लोग को तैनात किया जाएगा। जो निवेशकों को आकर्षित कर सकें इसी यूनिट में ऐसे प्रोफेशनल शामिल होंगे जो बिहार में आईटी क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में निवेशकों को पूरी तरीके से एक एक बारी चीजों पर जानकारी देंगे।

Most Popular