बिहार के लोगों को जल्द ही गैस पाइपलाइन का सौगात मिलने जा रहा है। इस परियोजना पर कार्य पिछले कई वर्षों से चल रहा है लेकिन अब माना जा रहा है कि इस वर्ष के दिवाली पर प्रदेशवासियों को गैस पाइपलाइन का तोहफा मिल जाएगा। योजना का लाभ फिलहाल अभी शहरी क्षेत्रों को मिलेगा। वही बताया जा रहा है कि जल्दी मुख्य नगर के लोगों को इसका सौगात मिलेगा बता दे की अब तक 6500 रसोई घरों तक पाइप का कनेक्शन कर दिया गया है। हर दिन एक हजार मीटर तक रसोई गैस पाइपलाइन बिछाए जा रहे हैं। योजना है कि दीपावली से पहले सब कुछ दुरुस्त कर लगभग 18,000 घरों तक पाइप लाइन से रसोई गैस पहुंचाने की व्यवस्था हो गई है।
इस योजना से लोगों को गैस सिलेंडर के झंझट से राहत मिलेगी। वही लोगों को भारी भरकम गैस सिलेंडर रखने से निजात प्राप्त होगी। इस योजना पर कार्य करने वाले प्रीतम सिंह बताते हैं कि इन लोगों की पूरी कोशिश है दीपावली के पहले इस योजना को पूरा कर लिया जाएगा। उन लोगों की पहली प्राथमिकता भी यही होगी जल्द से जल्द इस योजना को पूरा कर लोगों तक इसका लाभ पहुंच सके। आगे प्रीतम सिंह बताते हैं कि रसोई गैस सिलेडर की बढ़ती कीमतों के बीच पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति रसोई की बजट के लिहाज से राहत की खबर है।
नेचुरल गैस पाइपलाइन के कनेक्शन को पाने के लिए लोगों को ₹618 का भुगतान करना होगा कनेक्शन के भुगतान करने के 3 दिनों के बीच में आपके एरिया का सर्वे किया जाएगा तो वही 90 दिनों के भीतर घर के अंदर गैस पाइपलाइन कनेक्शन लगा दिया जाएगा। बता दें कि इस नेचुरल गैस पाइपलाइन सिलेंडर रसोई गैस के कीमत में कम होगी गैस पाइपलाइन की कीमत ₹32 से ₹36 प्रति किलो होगी आपको बता दें कि इस वक्त रसोई गैस की कीमत ₹80 से ₹90 प्रति किलो के बीच है ऐसे में देखा जाए तो रसोई गैस से सस्ता नेचुरल गैस पाइपलाइन होगा।