दिल्ली से पटना सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। लोगों को दिल्ली से पटना जाने के लिए एकमात्र विकल्प रेलवे ही रहता है। ऐसे में राज्य सरकार सफर करने वाले लोगों को एक और विकल्प देने जा रही है। बता दे कि बिहार सरकार द्वारा पथ परिवहन निगम ने दिल्ली के आईएसबीटी आनंद विहार से पटना डायरेक्ट बस सेवा बहाल करने की योजना बना ली है। हालांकि फिलहाल ट्रेनों में भीड़ की वजह से लोगों को सफर करने में काफी परेशानी होती है। जिसके बाद सरकार द्वारा बसों को परिचालित करने जा रही है। इससे लोगो को सफर करने में काफी सहूलियत होगी।
बीएसआरटीसी ने दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डीटीआइडीसी) को प्रस्ताव भेजा है। इस पर बीएसआरटीसी से पूछा गया है कि वह सामान्य, एसी और स्लीपर में से किस तरह की बसें चलाना चाहता है। बस परिचालन की समय सारिणी भी मांगी है। इन बसों के चलने से बड़ी संख्या में कामकाज के सिलसिले में दिल्ली आकर रह रहे बिहार के लोगों को सुविधा होगी।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पांच बसों के साथ दिल्ली-पटना के बीच सेवा शुरू करना चाहता है। मूल प्रस्ताव में बीएसआरटीसी ने कश्मीरी गेट आइएसबीटी से बस परिचालन की इच्छा जताई थी। इस बस अड्डे पर पहले से बसों का दबाव ज्यादा है, इसके चलते बीएसआरटीसी को आनंद विहार आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डे का विकल्प सुझाया गया। बीएसआरटीसी ने इस विकल्प पर सहमति जताई, लेकिन प्रस्ताव में बहुत सी बातें स्पष्ट नहीं थीं, जिसके बारे में उनसे जानकारी मांगी गई है।