होमझारखंडदशहरा से क्रिसमस तक रेल सफ़र होगा आसान, धनबाद से 31 दिसंबर...

दशहरा से क्रिसमस तक रेल सफ़र होगा आसान, धनबाद से 31 दिसंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समय-सारणी

अगर आप भी त्योहारों व छुट्टियों में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो रेल से सफर करना अच्छा माध्यम हो सकता है. दरअसल, ओडिशा जाने की योजना बना रहे यात्रियों को रेलवे ने राहत दे दी है. बता दें, धनबाद से भुवनेश्वर के बीच 28 सितंबर तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन अब पूरे दिसंबर तक चलेगी. मंगलवार को रेलवे बोर्ड से ट्रेन के फेरे बढ़ोतरी की मंजूरी मिल गई.

खबर के मुताबिक, धनबाद से 31 दिसंबर और भुवनेश्वर से 30 दिसंबर तक ट्रेन चलेगी. दोनों ओर से 40-40 फेरे में बढ़ोतरी की गई है. अभी 28 सितंबर तक के लिए टिकट बुक हो रहे हैं. जल्द ही अक्टूबर से दिसंबर तक की बुकिंग शुरू हो जाएगी. पूरे अक्टूबर में ओडिशा जानेवाली ट्रेनें फुल हैं. ऐसे में स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प होगी. हालांकि गरीब रथ के रूट और टाइम टेबल पर चलने वाली ट्रेन इस बार भी पारंपरिक कोच के साथ चलेगी. जनरल, स्लीपर और एसी कोच जुड़ेंगे. गरीब रथ के रैक से इस बार भी नहीं चल सकेगी. स्पेशल ट्रेन का किराया भी दूसरी नियमित ट्रेनों की तुलना में अधिक चुकाना होगा.

इन तिथियों में चलेगी ट्रेन
– 02831 धनबाद – भुवनेश्वर स्पेशल एक, तीन, पांच, आठ, 10, 12, 15,17,19, 22,24,26, 29 व 31 अक्टूबर, दो, पांच, सात, नौ, 12, 14, 16,19,2123, 26, 28 व 30 नवंबर व तीन, पांच, सात, 10, 12, 14, 17,19, 21, 24, 26, 28 व 31 दिसंबर.

– 02832 भुवनेश्वर- धनबाद स्पेशल दो, चार, सात, नौ, 11, 14, 16,18,21, 23, 25, 28 व 30 अक्टूबर, एक, चार, छह, आठ, 11, 13, 15,18, 20, 22, 25, 27 व 29 नवंबर और दो, चार, छह, नौ, 11, 13, 16,18,20, 23,25, 27 व 30 दिसंबर.

22 29 को बदले रूट से चलेगी अलेप्पी, 24 को शिप्रा डायवर्ट
धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस 22 व 29 सितंबर को बदले रूट से चलेगी. दक्षिण भारत के गुडूर-चेन्नई के बीच ट्रैफिक ब्लाक के कारण इन दोनों तिथियों में धनबाद से चलने वाली ट्रेन चेन्नई नहीं जाएगी. इस ट्रेन को गुडूर, रेनीगुंटा, अरक्कोनम व काटपाडी होकर चलाया जाएगा. दूसरी ओर, जबलपुर मंडल में शुरू हुए नन इंटरलाकिंग के कारण 24 सितंबर को चलने वाली हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस दोनों ओर से कटनी, जबलपुर, इटारसी, भोपाल और संत हिरदाराम नगर होकर चलेगी.

Most Popular