दरभंगा रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाया गया। इस मशीन के जरिए यात्री अपना टिकट कटवा पाएंगे। इस मशीन के जरिए यात्री टिकट कटवाने के समय व यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने स्मार्ट कार्ड को बनवाने के लिए ₹70 का शुल्क निर्धारित किया है जिसमें से ₹50 सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा कर लिया जाएगा। तो वही ₹21 का बैलेंस आप के स्मार्ट कार्ड में उपलब्ध करा दी जाएगी स्मार्ट कार्ड को दोबारा रिचार्ज करवाने पर यात्रियों को 3% अधिक पैसे मिलेंगे। यदि आप स्मार्ट कार्ड सरेंडर करते हैं तो विभाग ₹30 काटकर आपको बैलेंस वापस कर दिया जाएंगे।
टिकट वेंडिंग मशीन में स्मार्ट कार्ड के साथ साथ यूपीआई का भी विकल्प मौजूद है। जिन यात्रियों का स्मार्ट कार्ड नहीं है। वह यूपीआई के बारकोड के द्वारा अपना टिकट बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिए मशीन में लगे बारकोड को स्कैन कर सुविधा प्राप्त की जा सकती है। जो यात्री स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर लेंगे। वह अपने स्मार्ट कार्ड को एटीएम के पास ले जाएंगे। उसमें स्मार्ट कार्ड के लिए जगह निर्धारित है। उसमें कार्ड को रखने पर सामने स्क्रीन पर विभिन्न ऑप्शन आएगा। आवश्यकतानुसार यात्री ऑप्शन को स्क्रीन टच करेंगे फिर उनका काम आगे बढ़ता जाएगा और उन्हें प्रिंट के रूप में टिकट की प्राप्ति हो सकेगी।
वरीय वाणिज्य अधीक्षक, दरभंगा मानिकचंद ने बताया कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर कुल चार मशीनें लगाई गई हैं। इनमें से एक मशीन बुकिंग कार्यालय परिसर में एवं तीन पूछताछ काउंटर के समक्ष मेन गेट संख्या एक पर लगायी गयी है। मोबाइल एप से भी बुक कराए गए टिकट का भी इस मशीन से प्रिंट टिकट प्राप्त किया जा सकता है।