दरभंगा एयरपोर्ट जाने के लिए आप लोगों को सैकड़ों किलोमीटर पैदल भी चलना होगा। माना जा रहा है कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को एक स्वतंत्र रास्ता मिल जाएगा। बता दे की नया रास्ता जयनगर राज्यमार्ग से सीधा होते हुए दरभंगा टर्मिनल तक होगा। इस रास्ते का निर्माण हो जाने के बाद दरभंगा एयर फोर्स स्टेशन में प्रवेश किए बिना लोग दरभंगा टर्मिनल पहुंच जाएंगे। इस रास्ते को जल्द ही चालू करने के लिए दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने निर्देश दिया है ।
नया रास्ता ना सिर्फ़ टर्मिनल से एनएच की दूरी कम करेगा, वही लोगो को टर्मिनल तक जाने के लिए एयरफ़ोर्स स्टेशन के गेट पर लाइन लगा कर इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा । जहां लोगों को बिना किसी रोक टोक टर्मिनल तक सीधा प्रवेश मिलेगा। जिसके आगे वो टर्मिनल के पास अपनी सुरक्षा जाँच कराके, टर्मिनल के अदंर प्रवेश पा सकेंगे। बताते चले की जिलाधिकारी राजीव रौशन ने भी हर हाल में अगले महीने तक नया रास्ता चालू करने का अविलंब निर्देश दिया है। इसके अलावा अस्थायी टर्मिनल के विस्तार की भी योजना तैयार की गयी है, जिसके विस्तार के बाद टर्मिनल की पैसेंजर हैंडलिंग कैपिसिटी में विस्तार होगा।
बता दें कि इस तरह के निर्माण के अलावा दरभंगा एयरपोर्ट में पार्किंग के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पार्किंग के निर्माण हो जाने के बाद लोग वहां आराम से अपने गाड़ियों का पार्किंग व कैब से सीधे टर्मिनल तक प्रवेश कर सकेंगे। साथ ही साथ नया पुल बन जाने से जहां दो कार, आराम से विपरीत दिशा में आ जा सकेंगे। वही इस पुल के बन जाने के बाद एयरफ़ोर्स स्टेशन पर मौजूद सिविल एंकलेव के विकास का रास्ता भी साफ़ हो चलेगा।