वॉट्सऐप चैट के अनुसार मधु मांटेना वर्मा जया साहा से वीड की मांग कर रहे हैं. इस पर जया साहा ने कहा था कि ‘ठीक है वीड भिजवा दूंगी.’ अब इस मामले में एनसीबी की टीम मधु मांटेना वर्मा से आज पूछताछ करेगी. इस दौरान जया शाह और वर्मा को आमने सामने बैठाकर चैट दिखाकर पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि मधु मांटेना वर्मा भी क्वान कंपनी से जुड़े हैं. इसी कंपनी के लिए जया साहा काम करती हैं. अब तक ड्रग को लेकर जया साहा के श्रद्धा कपूर, नम्रता और अब मधु से चैट सामने आ चुके हैं. जया ने पूछताछ में बताया है कि बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्रिटीज डिप्रेशन के शिकार हैं. उन्हें खुश करने के लिए उन्होंने ड्रग्स भिजवाया. एनसीबी को शक है कि जया साहा गुमराह कर रही हैं.
वहीं बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस पूरे मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार करने के बाद इस मामले से जुड़े और लोगों को समन भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. एनसीबी की पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने जिन अभिनेत्रियों का नाम लिया है अब उन्हें जल्द ही एनसीबी के सामने पेश होना पड़ सकता है. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक जांच टीम बहुत जल्द इस मामले में अभिनेत्री सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ कर सकती है.