इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) शुरू होने में अब सात दिन से कम समय बचा है और सभी आठ फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हैं। ट्विटर ने भी आईपीएल के लिए खास तैयारियां की हैं। इसी के मद्देनजर ट्विटर ने रविवार को सभी टीमों के लिए अलग-अलग इमोजी लॉन्च की। इन इमोजी को अंग्रेजी और छह भारतीय भाषाओं में हैशटैग द्वारा एक्टिव किया जा सकता है।
ट्विटर ने एक बयान में कहा, इन 9 इमोजी के जरिए फैन्स अपनी पसंदीदा टीम को तुरंत ही सपोर्ट कर पाएंगे। इतना ही नहीं, इमोजी के माध्यम से फैन्स लाइव बातचीत में न सिर्फ शामिल हो सकेंगे, बल्कि उसे फॉलो भी कर पाएंगे। और अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें एवं 19 सितंबर को आईपीएल में सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले पहले मैच को ट्विटर पर फॉलो करें।
Presenting the new #IPL2020 Twitter emojis👇Which team are you backing? Tell us with an emoji. pic.twitter.com/exsDfIBEoU
— Twitter India (@TwitterIndia) September 13, 2020
टीम के इमोजी को अनलॉक करने वाले कुछ हैशटैग इस तरह से हैं:
#OneFamily, #WhistlePodu, #PlayBold, #KorboLorboJeetbo, #SaddaPunjab, #OrangeArmy, #HallaBol, #YehHaiNayiDilli
गौरतलब है कि 6 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया और परंपरा के अनुसार मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर को अबुधाबी में पहले मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा। भारत में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में किया जा रहा है।
IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स फिर आंद्रे रसेल के भरोसे, दिनेश कार्तिक की होगी परीक्षा
टूर्नामेंट के उदघाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे, जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच होगा। शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।
IPL 2020: नेट पर दिखी CSK के सबसे अनुभवी बल्लेबाज धोनी और वॉटसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कुल दस दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। इनमें पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से, जबकि दूसरा मैच शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। दुबई कुल 24 मैचों की मेजबानी करेगा। अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। फाइनल 10 नवंबर को होगा। यह टूर्नामेंट कुल 53 दिन तक चलेगा और इस तरह से यह आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला सत्र बन जाएगा।