कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा आज देश के सबसे बड़े कॉमेडिन हैं। हर बड़ी से बड़ी फिल्म का प्रमोशन करने एक्टर्स उनके शो में आते हैं। जहां कपिल की बातों पर सभी जमकर ठहाके लगते हैं। यह कपिल की हाजिरजवाबी ही है जिसके बलबूते उन्होंने इतना नाम कमा लिया है। इस बीच अब उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। कपिल टेलीप्रॉम्पटर पर देखकर जोक्स पढ़ रहे हैं। दर्शकों की निगाह भी बड़ी पारखी होती है और जूम करके रिफ्लेक्ट इमेज को देख लिया।
कपिल का वायरल वीडियो
एक शख्स ने इस वीडियो को शेयर किया जिसके बाद कपिल शर्मा के फैन्स उनके सपोर्ट में आ गए। शख्स ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कपिल अपने शो के स्टेज पर खड़े हैं और जोक्स बोल रहे हैं। वह वीडियो को जूम करके कपिल के बैकग्राउंड में शीशा दिखाता है। कपिल के सामने टेलीप्रॉप्टर पर जो लाइनें स्क्रॉल हो रही हैं वह शीशे पर रिफ्लेक्ट होता है। शख्स कह रहा है, ‘मुझे लगता था खुद बोल रहा है पूरा का पूरा लेकिन वो देखो टेलीप्रॉम्पटर चल रहा है। शीशे में दिख रहा है… ऊपर भी जा रहा है धीरे-धीरे करके।‘
View this post on Instagram
फैन्स ने सुना दी खरी खोटी
कपिल के फैन्स ने शख्स के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया का हिस्सा है। उनकी डायलॉग डिलीवरी से सभी खुश होते हैं लेकिन कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है। एक फैन लिखते हैं, ‘उन्होंने कई बार शो में राइटर्स का जिक्र किया है और यह हम सभी जानते हैं कि जो वह बोलते हैं उसमें राइटर्स का भी योगदान होता है। वह अपना काम काफी अच्छे से करते हैं।‘ एक फैन लिखते हैं, ‘आपकी प्रॉब्लम क्या है?‘ एक ने कहा, ‘हमें पता है हमें उनकी डिलीवरी पसंद है। तुम्हारे पास कोई काम नहीं है इसका मतलब यह नहीं है कि दूसरे के काम को क्रिटिसाइज करो।‘ एक ने बताया, ‘लाइव परफॉर्मेंस में भी ऐसा ही होता है जिससे किसी से कोई गलती ना हो। इससे शूटिंग के दौरान डायरेक्टर और सभी का टाइम बचता है।‘
लगातार टॉप में है कपिल का शो
कपिल शर्मा पिछले 10 सालों से अपना शो कर रहे हैं। यह टीवी के टॉप शोज में से एक है। नए सीजन में जरूर उनकी टीम में बदलाव हुआ है लेकिन लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। इस बार सीजन में अक्षय कुमार, अजय देवगन, कटरीना कैफ, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर सहित अन्य लोग नजर आए हैं।