छत्तीसगढ़ और आसपास से होली से पहले घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे ने दुर्ग से पटना के बीच 17 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 18 को होली है। होली के बाद वापसी के लिए 19 मार्च को पटना से दुर्ग के लिए स्पेशल चलेगी।
इस ट्रेन के चलने से बिहार के साथ-साथ झारखंड के बोकारो, गोमो, पारसनाथ व कोडरमा के यात्री भी होली से पहले घर लाैट सकेंगे। आम यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन में जनरल टिकट पर सफर की इजाजत दी है। ट्रेन में चार जनरल कोच जुड़ेंगे। इसके साथ ही 10 स्लीपर, पांच थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी व एक सेकेंड कम थर्ड एसी का कोच भी जुड़ेगा। दुर्ग से चलने वाली ट्रेन का ठहराव रायपुर, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झरसुगड़ा, राउरकेला, हटिया, मूरी, कोडरमा, गया व जहानाबाद में होगा।
– 08795 दुर्ग-पटना होली स्पेशल ट्रेन दुर्ग से सुबह 8:50 पर खुलेगी। शाम 7:30 रांची, रात 9:50 बोकारो, रात 10:30 पर चंद्रपुरा व रात 11:15 पर गोमो पहुंचेगी। पटना अलसुबह 4:15 पर पहुंचाएगी।
– 08796 पटना-दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन पटना से सुबह 7:00 बजे खुलेगी। दिन 11:35 पर गोमो, दोपहर 12:00 बजे चंद्रपुरा, दोपहर 12:35 पर बोकारो, दोपहर 3:00 बजे रांची व रात 1:45 पर दुर्ग पहुंचेगी।