देवघर एयरपोर्ट में सारी तैयारियां पूरी होने के बाद नागर विमानन निदेशालय (DGCA), नई दिल्ली की टीम ने देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. देवघर एयरपोर्ट में घरेलू विमान सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए की टीम ने एयरपोर्ट में उपलब्ध हर सुविधा और संसाधन का जायजा लिया. इस दौरान रन-वे, हवाई पट्टी, एटीसी, टर्मिनल व फायर स्टेशन का निरीक्षण किया. 8 घंटे तक निरीक्षण के बाद टीम ने संतुष्टि जतायी. इससे जल्द ही इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने की संभावना बढ़ गयी है.
DGCA की टीम ने हर पहलुओं पर किया निरीक्षण
इधर, दिल्ली से आये डीजीसीए के असिस्टेंट डायरेक्टर डीके मंडल, एयरक्रॉफट मैंटेनेंस इंजीनियर अमृत श्रीवास्तव समेत तीन सदस्यीय टीम ने देवघर एयरपोर्ट के टेक्निकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल वर्क का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने करीब 8 घंटे तक देवघर एयरपोर्ट के रन-वे, एटीसी, एप्रोन, पेरिमीटर, टर्न पैड, थ्रेस होल्ड स्ट्रीप, फायर स्टेशन, वैकिल वर्कशॉप समेत टर्मिनल बिल्डिंग के सभी टेक्निकल सिस्टम व यात्री सुविधाओं के एक-एक बिंदु का निरीक्षण किया.
सिक्यूरिटी प्वाइंट का भी हुआ निरीक्षण
देवघर एयरपोर्ट पर ऑपरेशन एरिया और टर्मिनल बिल्डिंग के सभी सिक्यूरिटी प्वाइंट का डीजीसीए के गाइडलाइन के अनुसार मैच किया गया. टीम यात्री सुविधा के लिए विशेष तौर पर पार्किंग से लेकर टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंचने की स्थिति का निरीक्षण किया. साथ ही टर्मिनल में यात्रियों की जांच, स्कैनर व बोर्डिंग समेत इंट्रेन्स में सिक्यूरिटी प्वाइंट पर तैयारियों से अवगत हुए. एटीसी में शिफ्ट मशीन से फ्लाइट का कैलिब्रेशन टेस्ट का आकलन किया गया.
डीजीसीए ने कई दिये कई सुझाव
डीजीसीए के अधिकारियों ने देवघर एयरपोर्ट के ऑपरेशनल एरिया की निरीक्षण करते हुए रनवे से 40 मीटर दूरी पर भूमि को पूरी तरह समतलीकरण करने का सुझाव दिया. साथ ही एयरपोर्ट में जल्द ही स्थायी रूप से फ्यूल सेंटर डेवलप करने का सुझाव दिया गया. फायर स्टेशन का रेगुलर मेंटेनेंस समेत सभी का ट्रायल नियमित करने को कहा गया. एयरपोर्ट कैंपस समेत वाहनों की पार्किंग एरिया व रोड किनारे पर्याप्त लाइट लगाने के भी सुझाव दिये गये.
तीन घंटे तक बैठक
निरीक्षण के बाद टर्मिनल बिल्डिंग के वीआइपी लाउंज में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ डीजीसीए के अधिकारियों ने तीन घंटे तक बैठक की. इस बैठक में टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों के बैठने की क्षमता और रन-वे में एक साथ पार्किंग होने वाली फ्लाइट की संख्या से डीजीसीए को अवगत कराया. इस दौरान डीजीसीए के अधिकारियों ने देवघर एयरपोर्ट में विकसित की गयी सारी सेवा और टेक्निकल तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की.
15 मार्च तक डीजीसीए से लाइसेंस मिलने की संभावना
अब देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट का ट्रायल कर औपचारिकताएं पूरी होगी. इस निरीक्षण के बाद देवघर एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा के लिए डीजीसीए की टीम दिल्ली लौटते ही सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर देवघर से उड़ान शुरू करने के लिए अगले 15 दिनों में लाइसेंस जारी करने की संभावना जतायी है, जिसके बाद मार्च अंत तक नागरिक उड्डयन मंत्रालय देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन की घोषणा कर सकती है. इस बीच किसी भी दिन फ्लाइट की ट्रायल कर ली जायेगी.
Note: तस्वीर काल्पनिक है।