सांसद संजय सेठ की मांग पर रांची में आउटर रिंग रोड बनाने की कवायद तेज हो गई है। सांसद ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर फाेर लेन आउटर रिंग रोड बनाने की मांग की थी, ताकि शहर का विस्तार होने के साथ दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन आउटर रिंग रोड पर शिफ्ट हो सके। आउटर रिंग रोड बनाने के लिए पहले चरण का सर्वे का काम पूरा हो गया है।

नेशनल हाईवे (एनएच) 160 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड की डिटेल प्राेजेक्ट रिपाेर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए 16 अगस्त काे कंसल्टेंट का चयन करेगा। आउटर रिंग रोड राज्य के अंदर से गुजरने वाले तीन नेशनल हाईवे को जोड़ेगा। इसमें उरकिल (एनएच-20), ब्रांबे (एनएच-75) और नगड़ी के कुरगी (एनएच-20) रूट काे जाेड़कर बाईपास बनेगा।
पहले फेज में कुल 48 किमी लंबे आउटर रिंग रोड का निर्माण इंजीनियरिंग, प्राेक्यूमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) माेड़ पर हाेगा। चयनित एजेंसी काे जमीन अधिग्रहण, इंवायरमेंट क्लियरेंस और यूटिलिटी शिफ्टिंग का असेस्मेंट करना हाेगा। सांसद संजय सेठ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने डीपीआर बनाने का निर्देश दिया था, जिसकी प्रक्रिया शुरू हुई।