झारखंड की राजधानी रांची में ट्रैफिक बूथ को स्मार्ट बनाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय में प्रस्ताव भी भेज दिया गया है. अब रांची में 30 ट्रैफिक पोस्ट को स्मार्ट ट्रैफिक बूथ में तब्दील किया जाएगा. स्मार्ट ट्रैफिक बूथ में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. इस बूथ के जरिए यातायात कर्मियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा. जबकि ट्राफिक पोस्ट में यातायात कर्मियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.
जानकारी के मुताबिक इन नए स्मार्ट बूथों में सोलर पैनल होंगे. जूते चमकाने की मशीन होगी. बूथ में पंखा होगा. लाइट की व्यवस्था की जाएगी. बूथों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों और अन्य कर्मचारियों को किसी तरीके की दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. बूथ में मोबाइल चार्जर पॉइंट भी लगे होंगे. बूथों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की भी सुविधा होगी. जिससे आवश्यकता पड़ने पर यातायात कर्मी माइक से अनाउंस कर ट्रैफिक रेगुलेट कर सकेंगे.
ये 30 ट्रैफिक बूथ होंगे स्मार्ट
बता दें कि कुछ ऐसे ही ट्रैफिक बूथ बेंगलुरू में भी हैं. जिसके तर्ज पर रांची में 30 स्मार्ट बूथ बनाए जाएंगे. इसका प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भी भेज दिया गया है. राजधानी रांची के किशोरगंज, शनि मंदिर, गाड़ीखाना, राम मंदिर, मेकॉन चौक, एजी मोड़, डोरंडा थाना मोड़, जेवियर मोड़, सेटेलाइट, कांटाटोली, बहू बाजार उत्तरी व दक्षिणी, शहीद चौक, काली मंदिर, मिशन चौक, प्लाजा चौक, हरमू मुक्तिधाम, गौशाला के समीप, राजभवन गेट नंबर-4, आइलेक्स, एयरपोर्ट चौक, हटिया स्टेशन मोड़, पुराना विधानसभा, शहीद मैदान, शालीमार बाजार, प्रोजेक्ट भवन, पुलिस मुख्यालय, भुसुर टीओपी जाने वाला चौक, डिबडीह पुल के समीप, जेवीएम ऑफिस, दीनदयाल चौक, अरगोड़ा थाना चौक के समीप, न्याय पथ, हरमू मुक्तिधाम पुल, एटीआई मोड़, एसएसपी आवास, रिम्स चौक, हरिहर सिंह रोड के समीप, ओवरब्रिज के ऊपर और नीचे, जयपाल सिंह स्टेडियम, सुभाष चौक, उर्दू लाइब्रेरी, रियाडा कटिंग के पास, अपर बाजार के महावीर चौक और जैन मंदिर चौक पर स्मार्ट ट्रैफिक बूथ बनाने का प्रस्ताव है.