होमझारखंडझारखण्ड के शिवम ने वेब ब्राउजर माइक्रोसॉफ्ट ऐज में खोजा Bug, कंपनी...

झारखण्ड के शिवम ने वेब ब्राउजर माइक्रोसॉफ्ट ऐज में खोजा Bug, कंपनी ने दिया ये बड़ा ईनाम

झारखंड के हजारीबाग जिले के युवक शिवम सिंह ने अपने यूपी के रहने वाले दोस्त वंश के साथ मिलकर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की दुनिया की दिग्गज कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउज़र माइक्रोसॉफ्ट ऐज में एक बग यानी सरल भाषा में कहे तो सुरक्षा में खामी को खोजा है. इस बग को खोजने के लिए कंपनी ने शिवम को इनाम के तौर पर 20 हज़ार डॉलर यानी लगभग 15 लाख रुपए दिए. शिवम पार्ट टाइम बग ढूढने का काम करते हैं. शिवम ने माइक्रोसॉफ्ट ऐज में बग को खोजने के बाद इसकी जानकारी माइक्रोसॉफ्ट को मेल के जरिए दी.

इसके बाद कंपनी ने एक हफ्ते तक उनके द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट को रिव्यू किया. उसके बाद उनके दावे को सही पाया उसके बाद बाउंटी प्रोग्राम के तहत उन्हें यह इनाम दिया गया. माइक्रोसॉफ्ट ऐज का यह बग ब्राउजर के लैंग्वेज ट्रांसलेशन टूल में था. जब कोई यूजर ब्राउज़र पर लैंग्वेज ट्रांसलेशन टूल का यूज़ करता था तब यह बग एक्टिव हो जाता था. इस टूल को यूज़ करने के बाद कोई भी हैकर आसानी से यूजर का डेटा चोरी कर सकता था. बता दें कि अभी माइक्रोसॉफ्ट ऐज के पूरी दुनिया मे करीब 330 मिलियन एक्टिव यूजर हैं. यह सभी इस खामी से प्रभावित थे. माइक्रोसॉफ्ट ने वंश के रिपोर्ट करने के बाद इस खामी को सुधार लिया है. इस बग से बचने के लिए यूजर को बस अपना माइक्रोसॉफ्ट ऐज ब्राउज़र को अपडेट करने होगा.

शिवम ने बग हंटिंग के गुर ऑनलाइन सीखे हैं. शिवम ने बताया कि बग हंटिंग उन्हें काफी पसंद है इसलिए उन्होंने गूगल और यु ट्यूब की मदद से इसके बारे में पढ़ा और सीखा है. पिछले महीने शिवम ने माइक्रोसॉफ्ट के एडमिन पैनल को हैक कर लिया था, जिसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें इनाम के तौर पर तीन हज़ार डॉलर दिए थे. शिवम आगे चल कर हावर्ड यूनिवर्सिटी से साइबर सिक्युरिटी का कोर्स करना चाहते हैं. अपनी कंपनी के जरिए अलग अलग कंपनियों को साइबर सिक्युरिटी देना चाहते हैं. शिवम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि झारखंड की धरती में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.

Most Popular