होमझारखंडझारखण्ड के कई जिलों मे 40 के पार पंहुचा तापमान, जानिए अपने...

झारखण्ड के कई जिलों मे 40 के पार पंहुचा तापमान, जानिए अपने ज़िला का हाल

मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. राज्य के दो जिलों पलामू और गोड्डा में मार्च में ही 40 डिग्री अधिकतम तापमान पहुंच गया है, जिसे विशेषज्ञ सामान्य नहीं मान रहे हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले में लू चलने की चेतावनी दी है. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी 21 से 22 डिग्री सेसि के आसपास होगा.

इधर बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी गाइडलाइन जारी कर स्वास्थ्य केंद्रों को पूरी तैयारी करने के लिए कहा है. हिट रेडिएशन एंड सर्विलांस के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में गर्मी से होनेवाली समस्या की समय पर पहचान कर उससे निबटने की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कहा है. 108 एंबुलेंस को हर समय तैनात करने का निर्देश है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके. इसके लिए राज्य के सभी सिविल सर्जनों को इससे संबंधित निर्देश दिये गये हैं.

सामान्य से पांच डिग्री सेसि ऊपर तापमान

मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेसि ऊपर चला गया है. रविवार को पलामू और गोड्डा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि रहा. यह सामान्य से 5.2 डिग्री सेसि ऊपर रहा. न्यूनतम तापमान भी 22.7 डिग्री सेसि रहा. यह सामान्य से करीब 5.4 डिग्री सेसि ऊपर है. वहीं, रांची में अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेसि और न्यूनतम तमापन 21.0 डिग्री सेसि रहा.

बीते साल 34 डिग्री सेसि से अधिक हुआ था तापमान

मौसम केंद्र के अनुसार, 2021 में रांची का अधिकतम तापमान मार्च में एक बार 34 डिग्री सेसि से अधिक हुआ था. 2020 में पांच बार ऐसा हुआ था. 2017 और 2018 में एक बार भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेसि से अधिक नहीं हुआ था. जमशेदपुर में 2021 में मार्च में छह बार अधिकतम तापमान 37 डिग्री पार हुआ था.

Most Popular