होमझारखंडझारखण्ड के इस हाईवे पर शुरू हुआ टोल टैक्स, जानिए कितना देना...

झारखण्ड के इस हाईवे पर शुरू हुआ टोल टैक्स, जानिए कितना देना होगा

आधे अधूरी तैयारी के साथ रांची डाल्टेनगंज रोड मे रांची से तीसवें किलोमीटर मे मांडर थाना क्षेत्र के टेढा पुल के पास बना नवनिर्मित टोल प्लाजा मंगलवार से शुरू हो गया। न तो रोड पुरा बना है ना ही टॉल लेने की तैयारी पुरी हुई थी, लेकिन एनएचएआई के निर्देश पर मंगलवार से टॉल लेना शुरू कर दिया गया।

विधायक बंधु तिर्की विधानसभा के बजट सत्र मे व्यस्त थे। इसलिए उनके निर्देश पर उनके प्रतिनिधि आबिद अंसारी, शमीम अख्तर, सेराेफिना मिंज, प्रेमचंद एक्का, जमील मल्लिक, तबारक खान, सरिता तिग्गा व अर्जुन महतो ने फीता काटकर टॉल प्लाजा का उद्घाटन किया।

टॉल प्लाजा के शुरू होते ही वहां भारी अव्यवस्था देखने को मिला। दोनों और लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई, जाम मे एम्बुलेंस भी काफी देर तक फंसे रहे। हांलाकि टॉल संचालक जाम को हटाने का काफी प्रयास कर रहे थे, लेकिन हेवी ट्रैफिक लोड होने के कारण काफी जाम लग गया था।

जाम मे फंसे लोग संचालक को खरी खोटी सुना रहे थे, वहीं बीच बीच मे टॉल को फ्री कर जाम हटाने का प्रयास भी किया जा रहा था। बताया जाता है की अधिकांश गाड़ियों मे फास्ट टैग कार्ड नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही थी।

फास्ट टैग कार्ड नहीं रहने से वाहन मालिकों को दुगुनी राशि देना पड़ रहा था, जिससे कारण नोकझोंक भी हो रहा था। टॉल मैनेजर मनोज यादव ने बताया कि कुछ परेशानी हो रही है, जिसे जल्द दुर कर ट्रैफिक स्मूथ करने का प्रयास होगा। लोकल लोग 285 रूपया का पास लेकर आवाजाही कर सकते है।

Most Popular