होमझारखंडझारखण्ड के इस सड़क को 44 कराेड़ की लागत से बनाया जाएगा...

झारखण्ड के इस सड़क को 44 कराेड़ की लागत से बनाया जाएगा चकाचक

झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग की मरम्मत शनिवार से शुरू हाे जाएगी। इसका निर्माण दिनेश प्रधान नामक संवदेक काे मिला है। इसमें करीब 44 कराेड़ की लागत आएगी। उक्त राशि से 11.4 किमी की सड़क बननी है। सड़क िनर्माण कार्य का देखरेख पीडब्ल्यूडी विभाग करेगा।

सड़क बनाने के लिए विभाग काे बीसीसीएल की ओर से माेहरीबांध से लेकर जयरामपुर माेड़ तक अनापति प्रमाण पत्र मिल चुका है। उक्त स्थान फायर परियाेजना के गर्भ में है। उक्त स्थान पर विभाग की ओर से आधुनिक तरीके से निर्माण कराया जाएगा, ताकि सड़क का लाइफ अधिक हाे सके।

कहा यूं जाए कि डेढ़ दशक पूर्व से जनता की मांग पूरी हाेगी। यह सड़क दाे विधानसभा क्षेत्राें और दाे राज्याें काे जाेड़ती है। सड़क मरम्मत से झरिया और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र की जनता काे लाभ मिलेगा। झरिया-बलियापुर माेड़ से लेकर बलियापुर तक की सड़क चाैड़ी हाेगी।

सड़क जीर्णाेद्धार का काम घनुडीह ओपी के समीप मैदान से शुरू हाेगा। इसका विधिवत उद्घाटन झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह करेंगी। उक्त स्थान पर सभा स्थल भी बनाया जा रहा है।

बता दें कि सड़क मरम्मत की मांग स्थानीय लाेग अरसे से कर रहे थे। लाेगाें ने इसका पूरा श्रेय विधायक पूर्णिमा सिंह काे दिया है। क्याेंकि विधायक ने कई बार मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन से संर्पक कर सड़क मरम्मत से अवगत कराती रही।

झमाडा की पाइप शिफ्टिंग व बिजली का पाेल बन सकता है बाधक

सड़क निर्माण कार्य में कुछ अड़चने आ सकती है। जैसे झमाडा की पाइपलाइन की शिफ्टिंग, बिजली का पाेल, जमीन आदि इससे निपटने के लिए शिलान्यास स्थल पर संबंधित विभाग के अधिकारियाेें काे बुलाया गया है।

ऑन स्पाॅट मामले की जानकारी लेगी और उसका निदान उसी स्थान पर करेंगी। ऐसी याेजना बनाई गई है। निर्माण कार्य में किसी तरह की परेशानी नहीं हाे। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियाें काे भी तलब किया गया है।

जर्जर सड़क पर हिचकाेले खाने से अब यात्रियाें काे मिलेगी राहत

शायद ही काेई ऐसा दल हाेगा जाे झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग के जीर्णाेद्धार के लिए आंदाेलन नहीं किया हाे। बीसीसीएल से लेकर जिला प्रशासन तक परेशान रहा। यात्री सरकार काे काेसते रहते थे।

खासकर घनुडीह से लेकर जयरामपुर माेड़ तक की स्थिति इतनी बदतर है कि पैदल चलना भी मुश्किल है। वाहन हिचकाेले खाते हैं। एक बार उक्त रास्ते से जाे भी व्यक्ति गुजरता है। उसे भूल नहीं पाता है।

Note: तस्वीर काल्पनिक है।

Most Popular