होमझारखंडझारखण्ड और बिहार के इन स्टेशनों से होकर चल रही है स्पेशल...

झारखण्ड और बिहार के इन स्टेशनों से होकर चल रही है स्पेशल ट्रेन, देखिये रूट

होली को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ है। कंफर्म टिकट के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट है। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने दो जोड़ी होली स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन दुर्ग–पटना– दुर्ग के बीच राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी होकर चलेंगी। दुर्ग-पटना होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संख्या 08793 बुधवार को केवल एक ट्रिप परिचालन हुआ। वहीं, ट्रेन संख्या 08794 पटना-दुर्ग होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 19 मार्च को पटना से रात 8.30 बजे वाया जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो होते हुए सुबह 07:20 बजे रांची पहुंचेगी। ये ट्रेन बिलासपुर, रायपुर होते हुए शाम 7.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों की भीड़ के अनुसार अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे।

वेटिंग लिस्ट लंबी है तो घबराये नहीं, लगेगा अतिरिक्त कोच

होली के त्योहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए महत्वपूर्ण मार्ग पर ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। ऐसे में यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

17 मार्च को ट्रेन संख्या 18626 हटिया – पुर्णिया कोर्ट, ट्रेन संख्या 18603 रांची – गोड्डा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला – जयनगर एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08185/08186 हटिया – दुर्ग – हटिया द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में अस्थायी रूप से लगाए गए अतिरिक्त वातानुकूलित फ़र्स्ट क्लास व वातानुकूलित 2-टियर का संयुक्त कोच के संयोजन अवधि मे विस्तार किया गया है ।

31 मार्च से 30 जून तक ट्रेन संख्या 08185 हटिया – दुर्ग द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त वातानुकूलित फ़र्स्ट क्लास व वातानुकूलित 2-टियर का संयुक्त कोच लगाया जाएगा। जबकि एक अप्रैल से एक जुलाई तक ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग – हटिया द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में 01 अतिरिक्त वातानुकूलित फ़र्स्ट क्लास व वातानुकूलित 2-टियर का संयुक्त कोच लगाया जाएगा ।

Most Popular