ट्रेन से दक्षिण भारत व बेहतर इलाज के लिए वेल्लोर जानेवाले मरीजों को सफ़र के दौरान काफी परेशानी होती थी. ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, एक सितंबर से एलेप्पी एक्सप्रेस के पुराने पारंपरिक कोच बदल जाएंगे और ट्रेन चमचमाती एलएचबी रैक के साथ चलेगी. इसके बाद पहले के मुकाबले अब यात्रियों के लिए आरामदायक साबित होगा. बता दें, एलएचबी रैक के साथ चलने वाली ट्रेन में जनरल और स्लीपर के कोच कम कर दिए गए हैं. स्लीपर के तीन कोच कम कर दिए जाने से अब इस श्रेणी में वेटिंग लिस्ट और लंबी हो गई है.
पूरे सितंबर तक स्लीपर फुल है. दूसरी ओर, थर्ड और सेकेंड एसी के कोच बढ़ने से अब इन दोनों श्रेणियों में वेटिंग लिस्ट कम हो गई है. सितंबर के दूसरे पखवाड़े से सेकेंड और थर्ड एसी की सीटें खाली दिख रही हैं. एलएचबी रैक से चलने वाली ट्रेन में तेज आवाज करने वाला पावर नहीं जुड़ेगा. इसके विकल्प के तौर पर एलएसएलआरडी कोच जोड़ा जाएगा. इस कोच में बैठने की 32 सीटें होगी. ट्रेन को बिजली भी इसी कोच से मिलेगी.
यार्ड में खड़े हैं थर्ड एसी इकोनॉमिक कोच, जोड़ने पर निर्णय नहीं
एलेप्पी एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकोनाॅमिक कोच जोड़ने की भी योजना थी. रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष में जिन ट्रेनों को एलएचबी में बदलने की योजना बनाई थी, उनमें थर्ड एसी इकोनामिक कोच भी शामिल थे. इसके लिए छह थर्ड एसी इकोनामिक कोच धनबाद आ भी चुके हैं. पर अब तक यह निर्णय नहीं हो सका है कि एलेप्पी एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकोनामिक कोच जुडेंगे या नहीं और न ही इस श्रेणी में टिकटों की बुकिंग शुरू हुई है. लिहाजा, अब इसकी संभावना कम हो गई है.
अगले दो दिन तक बदले मार्ग से चलेगी शिप्रा एक्सप्रेस
हावड़ा से इंदौर जानेवाली शिप्रा एक्सप्रेस दो दिनों तक बदले मार्ग से चलेगी. रेलवे की ओर से बताया गया है कि जबलपुर मंडल के कटनी और बीना के बीच तीसरी रेल लाइन जोड़ने को लेकर नान इंटरलाकिंग होगा. इस वजह से 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस एक सितंबर को कटनी, जबलपुर, इटारसी, भोपाल व संत हिरदाराम नगर होकर चलेगी. वापसी में 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस एक और तीन सितंबर को संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, जबलपुर व कटनी होकर चलेगी.