झारखंड में एक बार फिर मिनी लॉकडाउन (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) की अवधि बढ़ा दी गयी है. अब राज्य में 10 जून की सुबह 6 बजे तक मिनी लॉकडाउन रहेगा. कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से हेमंत सरकार ने गत 22 अप्रैल से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की थी जो अब तक जारी है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में वर्तमान स्थिति पर अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने यह निर्णय लिया है. इस दौरान ई-पास की बाध्यता खत्म कर दी है. वहीं, कुछ शर्तों के साथ कई चीजों पर छूट भी दी गयी है.
बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हुए हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति के साथ हर एक पहलुओं पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक सप्ताह यानी 10 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.