होमझारखंडझारखंड में हाईस्कूल टीचर के लिए निकली है बंपर भर्तियां, इस दिन...

झारखंड में हाईस्कूल टीचर के लिए निकली है बंपर भर्तियां, इस दिन से करें आवेदन

अगर झारखंड के प्लस टू स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाला है. बता दें, इस बार प्लस टू स्कूलों में 3120 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति निकली है. इसके लिए आज यानी गुरुवार के दिन से ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए 7 अक्टूबर अंतिम तिथि निर्धारित की है. दरअसल, इन पदों के लिए 25 अगस्त से ही ऑनलाइन फार्म भरे जाने थे. परंतु, बाद में इसकी तिथि बढ़ाकर 8 सितंबर कर दी गई.

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान 9 अक्टूबर तक किया जा सकेगा, तो वहीं 11 अक्टूबर तक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड होगा. साथ ही ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार का संशोधन 13 से 15 अक्टूबर के बीच किया जा सकेगा.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन के मुताबिक, हाई स्कूल शिक्षकों के लिए 3 वर्षों का अनुभव रखने वाले शिक्षकों के आरक्षित पदों पर अगर योग्य शिक्षक पर्याप्त संख्या में उत्तीर्ण घोषित नहीं हो पाए, तो वैसी स्थिति में इन आरक्षित पदों पर भी इसी विज्ञापन से सीधी नियुक्ति की कार्यवाही की जाएगी.

स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के कुल पदों में 75 प्रतिशत पदों पर सीधी बहाली होगी, जबकि 25 प्रतिशत पदों पर माध्यमिक विद्यालयों में कम से कम 3 साल सेवा देनेवाले शिक्षकों की नियुक्ति होगी. जेएसएससी के विज्ञापन के मुताबिक, नियुक्ति के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थियों को झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इससे छूट दी गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, अभ्यर्थियों को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा और परिवेश का ज्ञान होना भी अनिवार्य होगा.

Most Popular