होमझारखंडझारखंड में मौसम का बदला मिजाज, इस दिन तक नहीं मिलेगी बारिश...

झारखंड में मौसम का बदला मिजाज, इस दिन तक नहीं मिलेगी बारिश से राहत

झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां मानसून रुकने का नाम नहीं ले रही है. बता दें, झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के इलाके में सात सितंबर तक रुक-रुक कर हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी. तीन सितंबर को आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, रांची में पिछले 24 घंटे में 20 मिमी से अधिक बारिश रिकाॅर्ड की गयी है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सितंबर में भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है. जबकि, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और पूर्व तथा उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ कर जहां सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पूरे देश में सितंबर 2022 में औसत 109 प्रतिशत अधिक बारिश होने की संभावना है.

राज्य में एक जून से एक सितंबर तक 594.8 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि सामान्य बारिश 807.1 मिमी है. अब भी झारखंड में 26 प्रतिशत बारिश कम हुई है. रांची में अब तक 764.7 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश 823.9 मिमी है. रांची में सात प्रतिशत बारिश अब भी कम है. पश्चिम सिंहभूम का रिकाॅर्ड देखें, तो वहां अबतक 831.8 मिमी बारिश हो गयी है, जबकि सामान्य बारिश 814.5 मिमी ही है. यहां दो प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक रांची में प्रत्येक वर्ष सितंबर माह में बारिश हुई है.

सितंबर में बारिश का लेखाजोखा

वर्ष 1976 624 मिमी

वर्ष 2011 387.2 मिमी

वर्ष 2012 307.3 मिमी

वर्ष 2013 241.2 मिमी

वर्ष 2014 184.3 मिमी

वर्ष 2015 42.2 मिमी

वर्ष 2017 211.8 मिमी

वर्ष 2018 307.5 मिमी

वर्ष 2019 252.6 मिमी

वर्ष 2020 182.9 मिमी

 

Most Popular