झारखंड की राजधानी रांची में व्यापारियों के लिए रांची नगर निगम की ओर से बड़ी पहल ली गई है. बता दें, अब व्यापारियों को आसानी से ट्रेड लाइसेंस उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक वार्ड में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं. 1 सितंबर से इसकी शुरूआत हो गई है. दरअसल अब राजधानी में बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यापार करने वालों के खिलाफ रांची नगर निगम कार्रवाई के मूड में है. इसको लेकर पहले सभी वार्डों में विशेष कैंप लगाकर ट्रेड लाइसेंस बनाए जाएंगे. ताकि कोई भी व्यापारी ये नहीं कह पाए कि उनका लाइसेंस नहीं बन पा रहा है. निगम का चक्कर काटना पड़ रहा है. निगम ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने के 24 घंटे के अंदर ही ट्रेड लाइसेंस सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा. मालूम हो कि राजधानी में करीब 60 हजार से अधिक व्यापारी हैं. मगर महज 6.5 हजार व्यवसायियों ने ही ट्रेड लाइसेंस लिया है. मतलब बाकी बिना लाइसेंस के व्यापार कर रहे हैं. जाहिर है इसके कारण निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
कैंप खत्म होने के बाद चलेगा वार्ड वाइज चेकिंग अभियान
रांची नगर निगम की ओर से सभी वार्ड में कैंप का आयोजन कर व्यापारियों को लाइसेंस दिया जाएगा. इसके बाद रांची नगर निगम की ओर से उन वार्डों के प्रतिष्ठानों व दुकानों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. व्यापारियों से ट्रेड लाइसेंस दिखाने कहा जाएगा. ट्रेड लाइसेंस जिनके पास नहीं होगा उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में निगम की ओर से मैकिंग के माध्यम से भी लोगों को सूचना उपलब्ध कराई जा रही है.
जानें किन कागजात की होगी जरूरत
ट्रेड लाइसेंस के लिए व्यवसायियों को बिजली बिल, आधार कार्ड, रेंट एग्रीमेंट की कॉपी देनी होगी. जबकि, ट्रेड लाइसेंस रिन्यूअल के लिए व्यवसायियों को होल्डिंग टैक्स रिसीप्ट देना होगा. रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 1 व 2 में एक सितंबर से कैंप लगाने का शुरूआत हो गई है.