होमझारखंडझारखंड में बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू,इन जिलों को किया गया...

झारखंड में बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू,इन जिलों को किया गया प्रस्तावित

झारखंड का बुलेट ट्रेन का सौगात मिलने जा रहा है। इसके लिए राज्य भर में कार्य की गति रफ्तार पकड़ ली है। रेल मंत्रालय ने कुल 7 बुलेट ट्रेन के परिचालन की घोषणा की थी। जिसमें से एक वाराणसी-हावड़ा कॉरिडोर भी है । यह ट्रेन वाराणसी-हावड़ा होते हुए झारखंड के रास्ते धनबाद हजारीबाग गिरिडीह कोडरमा होते हुए जाएगा। इससे पहले यह बिहार के गया ,सासाराम होते झारखंड जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी हावड़ा के के लिए जो ट्रेन का परिचालन होगा व 260 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाई जाएगी। झारखंड होते हुए बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। उसके लिए हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बिछाने व उस पर ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह वाराणसी हावड़ा से 5 घंटे में सफर पूरा होगा।

बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर कार्य कोरोना संक्रमण की वजह से यह रूक गया था, लेकिन बहुत जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा ताकि पहले से ही निर्धारित साल 2030 तक बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू किया जा सके। राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड बुलेट ट्रेन का सुरक्षित तरीके से संचालन करने के लिए इसके ट्रैक को पूरी तरह से एलीवेटेड बनाने वाला है। इसलिए किसी भी प्रकार के विरोध से बचने के लिए इसकी जानकारी किसानों को भी दी रही है।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में एक सवाल के जवाब में बुलेट ट्रेन के काम को लेकर अपडेट दिया है। हालांकि पहले यह भी चर्चा थी कि बिहार से गुजरने वाली ट्रेन आरा, बक्सर नलांदा के रास्ते चलाया जा सकते हैं, पर अब यही जानकारी सामने आई है कि पटना के साथ बक्सर, आरा, बिहारशरीफ और नवादा को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन का प्रस्ताव दूसरे फेज में आने की उम्मीद है। बता दें कि इस सिलसिले में पटना और वाराणसी के व्यवसायियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पटना तक विस्तार देने की मांग की थी।

Most Popular