राज्य में मानसून सक्रिय दिख रही है. लगातार मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तीन सितंबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. इसे देखते हुए कई इलाकों में ये येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के कई हिस्सों में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
एक तरफ सुबह में जहां भारी धूप देखने को मिलती है तो वहीं शाम होते-होते मौसम सुहाना हो जाता है. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में फिर निम्न दबाव का लो प्रेशर एरिया बन रहा है. इसकी वजह से 31अगस्त से लेकर तीन सितंबर तक राज्यभर में काफी अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रांची, रामगढ़, बोकारो, पश्चिमी सिंहभूम, साहिबगंज, जामताड़ा, पाकुड़, सिमडेगा, देवघर, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, गुमला, कोडरमा, चतरा, धनबाद, गढ़वा, लातेहार,पलामू, लोहरदगा, हजारीबाग, खूंटी और सरायकेला में मेघ गर्जन हो सकता है.
इस दौरान बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं. साथ ही वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. बारिश से किसानों को राहत मिलेगी. राज्य में मॉनसून की धीमी गति को लेकर लम्बे समय से किसान परेशान थे. क्योंकि राज्य में सूखे के हालात पैदा हो रहे थे. किसानों को अपनी धान की फसलें बर्बाद होने का डर सता रहा था. इस मौसम में होने वाली धान की खेती सबसे ज्यादा मानसूनी बारिश पर निर्भर करती है. अच्छी बारिश नहीं होने से किसानों की समस्या बढ़ रही थी.