होमझारखंडझारखंड में कब तक है बारिश की संभावना, इस तारीख को भारी...

झारखंड में कब तक है बारिश की संभावना, इस तारीख को भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

झारखंड के सभी जिलों में सात जुलाई तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. सात जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची में करीब एक सप्ताह के बाद अच्छी बारिश हुई. अधिकतम तापमान तो 32 डिग्री सेसि के आसपास ही था, लेकिन सुबह से पछुआ हवा के कारण गर्मी और उमस थी. दोपहर तीन बजे के बाद आकाश में बादल छा गये और बारिश शुरू हो गयी. दो घंटे में ही करीब 27 मिमी के आसपास बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, स्थानीय कारणों से बारिश हुई.

राजधानी रांची में शनिवार शाम हुई आधे घंटे की झमाझम बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया. कई दिनों से गर्मी और उमस झेल रहे शहरवासियों ने राहत की सांस ली, लेकिन शहर की हालत नारकीय हो गयी. साथ ही रांची नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे सफाई के महाअभियान की पोल भी खुल गयी. नालियां जाम होने की वजह से बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया.

शनिवार शाम महज आधे घंटे की मूसलधार बारिश के कारण दीपाटोली न्यू बांधगाड़ी में सड़कों पर करीब चार फीट पानी बहने लगा. बारिश का पानी घरों व अपार्टमेंट के बेसमेंट में भी घुस गया. कई गाड़ियां पानी में डूब गयी. आने-जाने वाले लोगों, खास कर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर धानरोपनी के लिए बनाये गये खेतों के मेड़ टूट गये.

Most Popular