होमझारखंडझारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी ने वेब सीरीज के तर्ज पर शुरू...

झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी ने वेब सीरीज के तर्ज पर शुरू किया फन सीरीज, झारखंड के कलाकारों को मिलेगा मौका

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लगाए गए लाकडाउन के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते चलन को देखते हुए झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी(जेएफटीए) ने वेब सीरीज के ही तर्ज़ पर फन सीरीज की एक नई पहल की है। इसमें दर्शकों का मनोरंजन यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा। इस सीरिज में झारखंड के युवा कलाकारों को काम करने का मौका मिल रहा है। इसके तहत संस्थान के द्वारा पहली फन सीरिज रूपा वर्सेस दिव्या यूट्यूब पर डाली गयी।

जेएफटीए के निर्देशक राजीव सिन्हा के बताया कि रूपा वर्सेस दिव्या का मकसद इस संकटकाल में दर्शकों का केवल मनोरंजन घर बैठे उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि ये कहानी एक छोटे शहर के तीन लंगोटिए दोस्तों बबुआ, मुन्ना और सतेंद्र उर्फ़ सत्तू की जिसका किरदार दीपांशु चटर्जी, सर्वेश करण और चिरंजीवी कुमार ने निभाया है।

इस फन सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह तीनों दोस्तों के जीवन में बवाल मचता रहता है, और तीनो आपस में ही उलझते रहते है, जिसके करण उनके गुदगुदाते संवाद और अंदाज़ दर्शकों का मनोरंजन करते है। दअसल इनकी कहानी में दो लड़कियां भी हैं। इसकी कई सीरिज धीरे-धीरे करके रिलीज की जा रही है। अभी तक इसके दो एपिसोड्स जारी किए जा चुके हैं। हालांकि कोरोना और लाकडाउन को देखते हुए फिलहाल इस फन सीरीज को कलाकार अपने अपने घर से मोबाइल फ़ोन के ही माध्यम से शूट कर रहे है।

Most Popular