होमझारखंडझारखंड के युवाओं को मिलेगी 10 लाख रूपये, सीएम सोरेन का ये...

झारखंड के युवाओं को मिलेगी 10 लाख रूपये, सीएम सोरेन का ये बड़ा फैसला, इन योजनाओं के तहत मिलेगी राशि

झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी और अच्छी खबर है. बता दें,  झारखंड स्थापना दिवस यानी 15 नवंबर का दिन ख़ुशी का दिन साबित होगा. इस अवसर पर राज्य सरकार के द्वारा दो महत्वाकांक्षी योजना नीवं रखेगी. दरअसल, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना तथा मुख्यमंत्री सारथी योजना की लांचिंग होने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर इन दोनों योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है. कैबिनेट की आगामी बैठकों में इन योजनाओं पर स्वीकृति मिल सकती है.

बता दें, उच्च एवं तकनीकी विभाग द्वारा संचालित होनेवाली गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता राशि लोन के रूप में मिलेंगे. चयनित छात्र या छात्राएं दो या तीन किस्तों में यह राशि निकाल सकेंगे. इस राशि से अन्य जरूरी संसाधन क्रय करने के अलावा कालेज एवं कोचिंग की फीस भर सकेंगे. इसका लाभ लेने के लिए झारखंड का स्थानीय निवासी होना जरूरी है.  छात्र-छात्राओं को यह राशि 10 साल में लौटानी होगी.

इधर, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की प्रस्तावित मुख्यमंत्री प्रोत्साहन भत्ता योजना की जगह आकांक्षा योजना की तर्ज पर उनकी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू होगी. यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, देवघर तथा हजारीबाग में शुरू होगी. इसके तहत यूपीएससी, जेपीएससी के अलावा बैंकिंग एवं रेलवे की परीक्षा की तैयारी को लेकर युवाओं का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी टेंडर के आधार पर चयनित होनेवाले कोचिंग संस्थानों के माध्यम से कराई जाएगी. इस योजना के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनेवाले चयनित युवाओं को रहने-खाने के अलावा किताब-कापी का भी खर्च दिया जाएगा. यह राशि कितनी होगी अभी यह तय नहीं हुआ है. राज्य सरकार इसके लिए किट भी दे सकती है.

Most Popular